×

Meerut News: ...तो एक सीसीटीवी फुटेज बनी डा.अखलाक की गिरफ्तारी का सबब

Meerut News: जेल में बंद माफिया और डॉ. अखलाक के बीच मधुर संबंधों की एक बड़ी वजह यह भी है कि डॉ. अखलाक ने अपनी छोटी बेटी का रिश्ता अतीक के बेटे असद से जोड़ दिया था।

Sushil Kumar
Published on: 3 April 2023 7:32 PM IST (Updated on: 3 April 2023 7:35 PM IST)

Meerut News: उमेशपाल हत्याकांड के मामले में मेरठ से गिरफ्तार किए गये माफिया अतीक अहमद के बहनोई डॉ. अखलाक की गिरफ्तारी का सबब सीसीटीवी की एक फुटेज को बताया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो इस फुटेज के हाथ लगने के बाद ही एसटीएफ द्वारा डॉ. अखलाक को गिरफ्तार किया गया है। इस सीसीटीवी फुटेज से साफ है कि उमेश पाल हत्याकांड के शूटर असद और गुड्डू मुस्लिम वारदात के दो दिन बाद अखलाक के घर पहुंचे थे। इस सीसीटीवी की डीवीआर एसटीएफ अपने साथ ले गई है।

डॉ. अखलाक की भूमिका हो रही जांच

सूत्रों को अनुसार प्रयागराज पुलिस अखलाक को उमेश पाल हत्याकांड में 120बी का आरोपी बनाने जा रही है। यही नहीं सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद एसटीएफ डॉ. अखलाक के परिवार की भूमिका की भी जांच कर रही है। अखलाक ने दोनों को 50-50 हजार रुपये दिए थे। असद को पैसा देने के बाद अखलाक अहमद ने गले भी लगाया था। यूपी एसटीएफ के हाथ लगी इस सीसीटीवी फुटेज में असद को अखलाक अहमद गले लगा कर विदा कर रहा था।

शनिवार का रात STF ने किया था गिरफ्तार

बता दें कि नौचंदी थाने के भवानी नगर निवासी अखलाक को शनिवार रात को एसटीएफ ने उसके घर से गिरफ्तार किया था। एसटीएफ की जांच में सामने आया कि उमेश पाल हत्याकांड से पहले डॉ. अखलाक लगातार अतीक अहमद से मिलने जेल जा रहा था। डॉ. अखलाक ने पूछताछ में यह स्वीकार भी किया है कि उसने अतीक के इशारे पर ही उसने गुड्डू मुस्लिम को पनाह दी थी। उमेशपाल हत्याकांड में भी अखलाक को साजिश का आरोपित बनाया गया है। सीसीटीवी फुटेज से सामने आया कि उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने के बाद बमबाज गुड्डू और अतीक का बेटा असद डॉ. अखलाक के घर भवानी नगर छिपा था।

इस वजह से जुड़ा बेटी का रिश्ता अतीक के परिवार से

दरअसल,जैसा कि सूत्रों का कहना है कि जेल में बंद माफिया और डॉ. अखलाक के बीच मधुर संबंधों की एक बड़ी वजह यह भी है कि डॉ. अखलाक ने अपनी छोटी बेटी का रिश्ता अतीक के बेटे असद से जोड़ दिया था। जिसके कारण असद की अक्सर डॉ. अखलाक के घर आना-जाना था। उमेश पाल हत्याकांड के बाद भी असद डॉ. अखलाक के घर उसकी बेटी से मिलने आया था।

Sushil Kumar

Sushil Kumar

Next Story