Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, अतीक के भाई अशरफ का साला गिरफ्तार

Umesh Pal Murder Case: यूपी एसटीएफ ने माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले अब्दुल समद उर्फ सद्दाम को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।

Jugul Kishor
Published on: 28 Sep 2023 8:56 AM GMT (Updated on: 28 Sep 2023 9:35 AM GMT)
Umesh Pal Murder Case
X

सद्दाम को यूपीएसटीएफ ने दिल्ली से किया गिरफ्तार (सोशल मीडिया)

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में आज गुरुवार (28 सितंबर) को यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। यूपी एसटीएफ ने माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले अब्दुल समद उर्फ सद्दाम को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से वह फरार चल रहा है था, वहीं अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद वह दुबई भाग गया था। उसके ऊपर पुलिस ने एक लाख रूपए का इनाम घोषित किया था। हाल-फिलहाल के दिनों में ही वह दुबई से भारत लौटा था।

यूपी एसटीएफ को इनपुट मिले थे कि सद्दाम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में छिपा हुआ है। जिसके बाद आज गुरुवार को यूपी एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, बीते दिने अशरफ के साले सद्दाम की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। इन तस्वीरों में सद्दाम दुबई में घूमता हुआ दिखाई दे रहा था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सद्दाम माफिया अतीक अहमद और अशरफ की काली कमाई का दुबई में निवेश करता था।


सद्दाम बरेली जेल में अधिकारियों के साथ सेटिंग करके अशरफ को वीवीआईआपी सुविधा का इंतजाम करवाता था। वह जेल में सजा काट रहे अशरफ की मुलाकात शूटर्स से करवाता था। पुलिस लंबे समय से सद्दाम की तलाश कर रही थी। इसके अलावा वह उमेश पाल हत्याकांड में प्लानिंग करने में शामिल था,यह भी चर्चा चल रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सद्दाम पश्चिम बंगाल के किसी एयरपोर्ट से दुबई चला गया था। उसके ऊपर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था, जिसे बाद में बढ़ाकर एक लाख रूपए कर दिया गया था।

सद्दाम पर पहले से दर्ज हैं कई मामले

सद्दाम पर पहले से ही कई मामले चल रहे हैं। सद्दाम पर पहले से ही बिथरी चैनपुर और थाना बारादरी में दो मुकदमें चल रहे हैं। सद्दाम प्रयागराज के धूमनगंज का रहने वाला है। सद्दाम पर बिथरी चैनपुर में जिला जेल चौकी इंचार्ज अनिल कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। वह जेल में अशरफ से लोगों की मुलाकात कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की योजना बनाता था।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story