×

Umesh Pal Murder Case: लखनऊ स्थित अतीक के फ्लैट पर पुलिस की दबिश, लैंड क्रूजर और मर्सिडीज जब्त

Umesh Pal Murder Case: पुलिस ने अतीक अहमद की दो लग्जरी गाड़ियों को जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि अपार्टमेंट के पार्किंग में खड़ी लैंड क्रूजर और मर्सिडीज को पुलिस ने जब्त किया है।

Krishna Chaudhary
Published on: 1 March 2023 9:09 AM IST (Updated on: 1 March 2023 9:31 AM IST)
Umesh Pal Murder Case
X

अतीक अहमद की इन गाड़ियों को जब्त किया गया (Pic: Social Media)

Umesh Pal Murder Case: बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या करने वाले शूटर्स की तलाश जारी है। प्रयागराज पुलिस प्रदेश में फैले माफिया अतीक अहमद के ठिकानों पर दबिश दे रही है। इसी क्रम में पुलिस की एक टीम राजधानी लखनऊ के महानगर इलाके में पहुंची। यहां यूनिवर्सल अपार्टमेंट में माफिया अतीक का भी एक फ्लैट है। पुलिस को जानकारी मिली कि घटना को अंजाम देने के बाद शूटर्स यहीं ठहरे थे।

पुलिस जब फ्लैट पर पहुंची, तो वहां ताला लगा हुआ पाया। इसके बाद पुलिस ने माफिया डॉन की दो लग्जरी गाड़ियों को जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि अपार्टमेंट के पार्किंग में खड़ी लैंड क्रूजर और मर्सिडीज को पुलिस ने जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक, लखनऊ स्थित फ्लैट पर एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस की टीम एक साथ पहुंची थी।

अतीक का बेटा बना मुख्य आरोपी

उमेश पाल पर गोली चलाने वालों में गुजरात के साबरमती जेल में बंद माफिया और बाहुबली अतीक अहमद का बेटा असद अहमद भी शामिल था। सीसीटीवी फुटेज से ये साफ हो गया है। पुलिस ने इस मामले में उसे ही मुख्य आरोपी बनाया है। असद की तलाश में लगातार अतीक के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। इसके अलावा पुलिस माफिया के परिचितों की भी कुंडली खंगाल रही है।

बमबाज गुड्डू मुस्लिम का पूरा कच्चा-चिट्ठा

घटना वाले दिन जब सभी शूटर्स टारगेट उमेश पाल पर गोलियां बरसा रहे थे, तब एक शख्स थैली में बम लेकर पाल की गाड़ी के पास पहुंचा और बम बरसाने लगा। वो ऐसा इसलिए कर रहा था ताकि घटनास्थल पर दहशत फैले और कोई वहां आने की हिम्मत न करे। सीसीटीवी फुटेज में उसकी पहचान हो गई है। जिसके बाद जब उसकी कुंडली खंगाली गई तो उसके बारे में काफी कुछ पता चला है।बमबाज गुड्डू मुस्लिम का गोरखपुर से गहरा कनेक्शन रहा है।

एक समय वह गैंगस्टर श्रीप्रकाश शुक्ला का बेहद करीबी रहा था। 90 के दशक में यूपी में शुक्ला का आतंक रहता था और गुड्डू उसका बेहद खास शूटर था। श्रीप्रकाश शुक्ला के एनकाउंटर के बाद वह गोरखपुर के ही कुख्यात आईएसआई एजेंट परवेज टांडा के संपर्क में आया। टांडा की हत्या के बाद वह माफिया अतीक अहमद के संपर्क में आया और फिर उसी के लिए काम करने लगा।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story