×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Umesh Pal Murder Case: माफिया ताकतों को मिट्टी में मिलाने लगा बाबा का बुलडोजर, पहला नंबर अतीक के करीबी खालिद जफर का घर

Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने भी हत्याकांड में शामिल अतीक अहमद के गुर्गों व करीबियों के मकानों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी शुरु कर दी है।

Jugul Kishor
Written By Jugul Kishor
Published on: 1 March 2023 11:48 AM IST (Updated on: 1 March 2023 2:51 PM IST)
Umesh Pal Murder Case
X

अतीक के करीबियों पर बुलडोजर एक्शन शुरू

Umesh Pal Murder Case: बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल व उनके गनर संदीप निषाद की हत्याकांड में शामिल आरोपियों के खिलाफ यूपी पुलिस और एसटीएफ की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी के साथ प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने भी हत्याकांड में शामिल अतीक अहमद के गुर्गों व करीबियों के मकानों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी शुरु कर दी है। सूत्रों के मुताबिक प्रयागराज विकास प्राधिकरण अतीक अहमद के करीबी खालिद जफर के अवैध निर्माण में बुलडोजर चला रही है। वहीं, इसके अलावा प्रशासन अन्य करीबियों की फाइल तैयार कर रहा है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने जिलाधिकारी और कमिश्नर को फाइलें भेज दी हैं।

PDA की टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है, जहां पर माफिया अतीक के करीबी के मकान को जमींदोज किया जा रहा है। तीन जेसीबी का दस्ता मकान को जमींदोज करने में लगा हुआ है। कार्रवाई के दौरान खालिद जफर के घर से 2 राइफल व तलवार बरामद हुई है। धवस्त हो रहे मकान की अनुमानित कीमत करीब तीन करोड़ बतायी जा रही है। वहीं खालिद जफर पर माफिया अतीक अहमद के परिवार को शरण देने का आरोप है। खालिद के जिस मकान को गिराया जा रहा है इसी मकान में माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन रहती थी।

बता दें कि उमेश पाल व उनके गनर की हत्या का आज छठवां दिन है। हत्याकांड में शामिल एक आरोपी अरबाज खान का यूपी पुलिस एनकाउंटर कर चुकी है। जबकि दूसरे आरोपी सदाकत खान को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस ने अतीक अहमद की दो गाडियों को किया जब्त

अतीक के करीबियों पर जहां एक ओर बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है तो वहीं हत्याकांड में शामिल आरोपियों की तलाश में छापेमारी भी की जा रही है। पुलिस अतीक अहमद के ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है। इसी क्रम में प्रयागराज पुलिस और यूपी एसटीएफ की टीम बुधवार को राजधानी लखनऊ पहुंची थी। लखनऊ के यूनिवर्सल अपर्टमेंट में अतीक अहमद का एक फ्लैट हैं। फ्लैट में ताला लगा हुआ मिला लेकिन पुलिस ने माफिया डॉन की दो गाड़ियों को जब्त कर लिया है।

हत्याकांड में शामिल आरोपियों की इन जगहों पर हैं मकान

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक अहमद के आरोपियों के मकान प्रयागराज शहर के तेलियरगंज, चकिया, धूमनगंज, सुलेमसराय दरियाबाद, करेली, हरवारा, जयंतीपुर, सदियापुर, मुंडेरा, झलवा, अटाला, कसारी-मसारी, दायराशाह अजमल, मिनहाजपुर, गद्दोपुर, महमदपुर क्षेत्र में हैं। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने आरोपियों के मकानों को चिन्हित कर लिया है।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story