TRENDING TAGS :
Umesh Pal Murder Case: आज उमेश पाल के घर शांतिपाठ पूजा, पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल, मां से मिले
Umesh Pal Murder Case: चर्चित उमेश पाल हत्याकांड के आज 13 दिन पूरे हो गए। गुरूवार को उनके आवास पर तेरहवीं की बजाय शांति पाठ का आयोजन किया जा रहा।
Umesh Pal Murder Case: चर्चित उमेश पाल हत्याकांड के आज 13 दिन पूरे हो गए। गुरूवार को उनके आवास पर तेरहवीं की बजाय शांति पाठ का आयोजन किया जा रहा। मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक उमेश पाल की आत्मा की शांति के लिए शांति पाठ हुआ, इसमें केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने उमेश पाल की मां ले मुलाकात की। कहा, कोई भी अपराधी बचेगा नहीं।
24 फरवरी की शाम प्रयागराज के सुलेम सराय में माफिया अतीक अहमद के शूटरों ने अचानक उमेश और उनके दो सरकारी गनरों पर जानलेवा हमला कर दिया था, जिसमें तीनों की मौत हो गई थी। उमेश पाल एक अन्य चर्चित हत्याकांड बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में अहम गवाह थे। उनपर इससे पहले भी अतीक के इशारे पर जानलेवा हमले हो चुके थे लेकिन उनमें वो किसी तरह बचने में कामयाब रहे थे।
प्रयागराज शूटआउट में उमेश पाल के अलावा उनके दो सरकारी गनर संदीप निषाद और राघवेंद्र सिंह की भी मौत हो गई थी। पत्नी जया पाल की शिकायत पर पुलिस ने गुजरात के साबरमती जेल में बंदा माफिया अतीक अहमद, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, पांचों बेटे, बरेली जेल में बंद अशरफ समेत 14 लोगों को नामजद किया है।
दो आरोपियों का हो चुका है एनकाउंटर
पिछले 12 दिनों में प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को एनकाउंटर में ढ़ेर कर चुकी है। सबसे पहले अरबाज का एनकाउंटर हुआ था,जो घटना वाले दिन सफेद क्रेटा कार लेकर उमेश पाल के घर के पास पहुंचा था। उसी के कार में माफिया अतीक का तीसरा बेटा असद अहमद भी था। पाल की हत्या के बाद कुछ शूटर्स उसी कार से भागे थे। बाद में सफेद क्रेटा कार अतीक के घर के पास पुलिस को पार्क की हुई मिली थी।
दूसरा एनकाउंटर पुलिस ने प्रयागराज के कौंधियारा इलाके में शूटर विजय उर्फ उस्मान चौधरी का किया था। जो अतीक के गैंग का शार्प शूटर था। बताया जाता है कि घटना वाले दिन उसी ने उमेश पाल पर पहली गोली चलाई थी, जिसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। यूपी पुलिस के मुताबिक, अतीक ने विजय का धर्म परिवर्तन कराकर उसे मुसलमान बना दिया था और उसका नाम उस्मान रख दिया था। हालांकि, मृतक उस्मान की पत्नी इस बात को खारिज करती हैं और खूद को और अपने पति को हिंदू बताती हैं।
कई राज्यों में दबिश दे रही पुलिस
7 में से दो शूटरों के ढेर होने के बाद प्रयागराज पुलिस को अब बचे पांच शूटरों की तलाश है। जिनमें माफिया अतीक अहमद का तीसरा बेटा असद अहमद भी शामिल हैं। असद के अलावा गुड्डू मुस्लिम, साबिर, गुलाम और अरमान फरार हैं। पुलिस ने इन पर ढ़ाई-ढ़ाई लाख रूपये का इनाम घोषित कर रखा है। पुलिस और एसटीएफ की टीम इनके तलाश में लगातार बिहार, पश्चिम बंगाल, एमपी और राजस्थान में दबिश दे रही है।
इसमें अपडेट कर दे कि आज उमेश पाल के घर शांतिपाठ पूजा में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल...13 दिन हो गये हैं मौत के...
उमेश पाल हत्याकांड केस से जुड़ी खबर
पुलिस-एसटीएफ की 10 टीमें मार रहीं दबिश
पश्चिम बंगाल,पंजाब, हरियाणा में शूटरों की तलाश
बदमाशों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी जारी
अलग-अलग राज्यों में एसटीएफ मार रही छापा