TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मामूली विवाद में चाचा ने भतीजे को उतारा मौत के घाट

गोरखपुर के चौरी चौरा थाना क्षेत्र में दो पक्षों में जम कर मार पीट हो गई, जिसमें  कई लोग घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई, आपको बतादें, कि चौरी चौरा थाना क्षेत्र के शिवपुर के बिंदतोलिया में देर रात दो पट्टीदारों (विहारी व् मानिक चंद) में मारपीट हो गई, एक पक्ष के तरफ से देवरिया जिले के रहने वालों कुछ लोगों  ने दूसरे पक्ष के ऊपर हमला बोल पूरे परिवार को घायल कर मौके से फरार हो गए।

SK Gautam
Published on: 15 April 2019 6:00 PM IST
मामूली विवाद में चाचा ने भतीजे को उतारा मौत के घाट
X

गोरखपुर: मामूली विवाद में चाचा ने भतीजे को मौत के घाट उतार दिया।यह घटना है गोरखपुर के चौरी चौरा थाना के शिवपुर के बिन्द्तोलिया की, पट्टीदारों में देर रात में आपस में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई, जिसके बाद जम कर मार पीट हुई, इस मार पीट में चाचा ने अपने ही भतीजे को मौत के घाट उतार दिया, और अपने ही कई रिश्तेदारों को घायल कर दिया।

गोरखपुर के चौरी चौरा थाना क्षेत्र में दो पक्षों में जम कर मार पीट हो गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई, आपको बतादें, कि चौरी चौरा थाना क्षेत्र के शिवपुर के बिंदतोलिया में देर रात दो पट्टीदारों (विहारी व् मानिक चंद) में मारपीट हो गई, एक पक्ष के तरफ से देवरिया जिले के रहने वालों कुछ लोगों ने दूसरे पक्ष के ऊपर हमला बोल पूरे परिवार को घायल कर मौके से फरार हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा, जहां वीरेंद्र पुत्र विहारी को मेडिकल कालेज के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, मृतक के परिजनों में पीड़ित पत्नी कमलेश देवी, बहु ममता, सुरेंद्र संजय, मारछि देवी घायल है ।

ये भी देखें:दूसरे चरण में आठ सीटों पर 85 उम्मीदवार मैदान में

वहीं मृतक की बेटी ममता ने आरोप लगाया है कि विपक्ष के घर रिश्तेदार आये थे, जोकि पास के जिले देवरिया के निवासी थे, और हम लोगों से अभद्र व्यवहार करने लगे हमारे विरोध करने पर कई दर्जन बदमाशों को बुलाकर मेरे पूरे परिवार की पिटाई करवा दिए जिसमें मेरे परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई।

फिलहाल इस पुरे मामले में एसपी नार्थ अरविंद कुमार पांडे का कहना है, कि दोनों परिवार के बच्चो में विवाद हुआ, जिसके बाद बड़े भी इसको लेकर झगड़ा करने लगे, आपसी मारपीट में वीरेंद्र (45) की मौत हो गई, और इसमें एक पक्ष से एक लोग घायल हुए है, और दुसरे पक्ष से चार लोग घायल है । मिली जानकारी अनुसार मृतक, हमला करने वालो का भतीजा लगता था, फिलहाल अभी कोई तहरीर नहीं मिली है, इसलिए अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है, तहरीर के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी ।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story