×

Jalaun News: अनियंत्रित आटो डिवाइडर से टकराया, तीन महिलाओं सहित एक दर्जन यात्री घायल

Jalaun News: अनियंत्रित आटो डिवाइडर से टकराया, तीन महिलाओं सहित एक दर्जन यात्री घायल विपरित दिशा से आ रहे ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा। तीन की हालत नाजुक बनी हुई है।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 3 March 2023 8:38 PM IST
Uncontrolled auto collided with divider, a dozen passengers including three women were injured...
X

जालौन: अनियंत्रित आटो डिवाइडर से टकराया, तीन महिलाओं सहित एक दर्जन यात्री घायल

Jalaun News: जिले में रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला जहां पर सवारियों से भरा तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया जिससे इसमें बैठी 3 महिलाओं सहित एक दर्जन सवारी रोड पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गई। घायलों में तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसा होते ही रोड पर चीख पुकार मच गया। राहगीर मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है जबकि बाकी घायलों का इलाज किया जा रहा है। हादसे की खबर घायलों के परिजनों को भी दे दी गई है।

तभी अचानक विपरित दिशा से ट्रैक्टर आ गया

शुक्रवार दोपहर को हाईवे पर रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां पर उरई से सवारी भरकर कालपी की ओर जा रही ऑटो जब गोविंदम होटल के पास पहुंची तभी अचानक विपरीत दिशा से सामने ट्रैक्टर आ गया जिसे बचाने के चक्कर में चालक ने ऑटो दूसरी साइट में स्पीड में मोड़ दी जहां पर ऑटो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जाकर टकरा कर हाईवे पर पलट गई, जिसमें बैठी सवारियां ऑटो में फसकर बुरी तरह घायल हो गईं।

तीन की हालत नाजुक

हादसा होते ही हाईवे पर हड़कंप मच गया, चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए तत्काल उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस को बुलाकर घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां पर तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं बाकी का इलाज किया जा रहा है जबकि एक युवक को झांसी के रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। हादसे की खबर घायलों के परिजनों को पुलिस द्वारा भेजी गई है।

सूचना पाकर परिजन भी राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई पहुंच गए। हादसे के बाद चालक ऑटो छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस खोजबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि घायलों की तरफ से तहरीर मिलने पर मामला दर्ज करके उचित कार्रवाई की जाएगी।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story