TRENDING TAGS :
बेकाबू बस ने दो छात्रों को रौंदा, मृतकों के परिजनों ने जीटी रोड जाम कर किया प्रदर्शन
गुरुवार को एक अनियंत्रित बस ने साईकिल सवार दो छात्रों को रौंद दिया। दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। जब छात्रों के मौत की सूचना परिजनों और स्थानीय लोगों को लगी तो हड़कंपप मच गया।
कानपुर: गुरुवार को एक अनियंत्रित बस ने साईकिल सवार दो छात्रों को रौंद दिया। दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। जब छात्रों के मौत की सूचना परिजनों और स्थानीय लोगों को लगी तो हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने जाम लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया। बवाल बढ़ता देख कई थानों की फ़ोर्स मौके पर पहुंची गई l पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेजा गया।
ये भी पढ़ें...कानपुर -75 पार्षदों ने महापौर को सामूहिक रूप से इस्तीफा सौपा
ये है पूरा मामला
रायपुरवा में रहने वाला सुन्दरम (17) आईटीआई का स्टूडेंट है और उसी मोहल्ले में रहने वाला शारिक (13) 9 वी का छात्र है। सुन्दरम और शारिक साईकिल से बैक के काम से अशोक नगर गए थे। दोनों साईकिल से लौट रहे थे तभी सीसीमऊ थाना क्षेत्र स्थिति गुंजन सिनेमा के पास एक टेम्पो ने साईकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद साईकिल समेत सुन्दरम और शारिक रोड पर जा गिरे और पीछे से आ रही रोडवेज बस ने दोनों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे के बाद बस का ड्राईवर और टेम्पो चालक मौके से भाग निकले।
ये भी पढ़ें...1984 में कानपुर में हुए सिख विरोधी दंगे की जांच के लिए यूपी सरकार ने SIT का गठन किया
राशिद के रिश्तेदार नूर आलम के मुताबिक यह बहुत ही भीड़भाड़ वाला ईलाका है। लेकिन इसके बाद भी यहाँ से रोडवेज बस हो या टेम्पो चालक बहुत ही तेज स्पीड से निकलते है। जिसकी वजह से यहाँ पर आए दिन हादसे होते है। दोनों ही बच्चों का घर आमने सामने है और दोनों में बहुत अच्छी दोस्ती थी।
सीओ सीसामऊ जनार्दन दुबे के मुताबिक हादसे में दो बच्चो की मौत है। स्थानीय लोगों ने जाम लगाने लगाने का प्रयास किया था। लेकिन उन्हें समझा कर शांत करा दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
ये भी पढ़ें...कुंभ में मौजूद हैं बावरिया गिरोह के 30 शातिर सदस्य, कानपुर में हुआ खुलासा