×

अनियंत्रित कैंटर ने ले ली दो की जान, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

Admin
Published on: 16 April 2016 3:44 PM IST
अनियंत्रित कैंटर ने ले ली दो की जान, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना
X

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में स्थित जिला अस्पताल चौक पर एक नियंत्रित कैंटर से कुचले जाने की वजह से दो व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस ने कैंटर के ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह पूरा हादसा चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

यह भी पढ़ें...बेकाबू कार ने ले ली पूरे परिवार की जान, कोई नहीं बचा रोने वाला

क्या है पूरा मामला

-यह घटना बुधवार शाम करीब छह बजे की है।

-जनकपुरी थाना क्षेत्र के खान आलमपुरा निवासी नासिर इकबाल उर्फ पप्पू की पप्पू ऑटो नाम से इसी क्षेत्र के पुराना नमक मिल के पास कारों की वर्कशॉप है।

-नासिर अस्पताल चौक के प्रकाश प्लाजा स्थित अपने मित्र फैजान और टीटू से मिलकर एक्टीवा पर वर्कशॉप के लिए निकले थे।

-मार्केट से बाहर निकलते ही एसबीडी पुल की ओर से तेजी से आ रहे सीमेंट से भरे कैंटर ने नासिर और बुजुर्ग सहित कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया।

-मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अनियंत्रित कैंटर चालक को देखकर कुछ लोगों ने किसी तरह से दौड़कर जान बचाई।

-वहीं, कैंटर की चपेट में आ जाने से नासिर और बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

क्या कहना पुलिस का

-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह यादव ने बताया कि आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।



Admin

Admin

Next Story