×

बेकाबू कार धार्मिक समारोह में घुसी, 7 की मौत ,12 घायल

Admin
Published on: 19 April 2016 10:09 AM IST
बेकाबू कार धार्मिक समारोह में घुसी, 7 की मौत ,12 घायल
X

देवरियाः उत्तर प्रदेश में देवरिया के गौरीबाजार क्षेत्र में सोमवार रात धार्मिक समारोह के दौरान बेकाबू कार ने 19 लोगों को कुचल दिया, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हो गए।

क्या है मामला?

-सोमवार रात गौरीबाजार के पननहां गांव में एक धार्मिक आयोजन था।

-उसमें सहभोज करने के बाद भीड़ लोकनृत्य" फरूआही " देख रही थी।

-रूद्रपुर की ओर से आ रही एक बेकाबू कार भीड़ को रौंदते हुए पलट गई।

-कार चालक शराब के नशे में था। कार से शराब की बोतलें भी मिली हैं।

यह भी पढ़े...मौत बनकर दौड़ा ट्रक, पटरी दुकानदारों को रौंदा, 2 की मौत, 6 घायल

क्या कहा डीएम ने?

DM अनीता श्रीवास्तव ने newztrack.com को बताया कि हादसे में 7 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है। कुछ लोग गोरखपुर मेडिकल कालेज में भर्ती हैं। एक व्यक्ति सहित कार पुलिस के हिरासत में है। कार में शराब की बोतले भी मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े...सड़क हादसे में 2 की मौत 1घायल, गुस्साए ग्रामीणों ने NH-2 किया जाम

पुलिस सूत्रों के मुताबिक पननहां गांव में सोमवार रात करीब दस बजे धार्मिक समारोह में गांव के लोग लोक नृत्य फरूआही देख रहे थे। इस दौरान रूद्रपुर की ओर से तेज रफ्तार बेकाबू कार वहां मौजूद लोगों को रौंदते हुए पलट गई। हादसे में दिनेश यादव (34), पारस(60), कौशल्या (46), भभूती (60) समेत सात लोगों की मृत्यु हो गई और 12 लोग घायल हो गए।



Admin

Admin

Next Story