TRENDING TAGS :
अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा 1 की मौत 2 घायल, 3 घंटे के बाद निकाला गया शव
कानपुरः जिले में अनियंत्रित ट्रक एक मकान में जा घुसा जिसमें एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई और परिवार के दो सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद परिवार और पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन घंटे का रेस्क्यू चलाकर ट्रक में दबे अधेड़ के शव को बाहर निकाला। घायलों को बिधनू सीएचसी में भर्ती कराया।
क्या है मामला?
-बिधनू थाना क्षेत्र के बिधनू गांव में रहने वाले रामशंकर शर्मा की पंचर की दुकान है।
-इनका मकान हमीरपुर, सागर हाइवे के किनारे ही है।
-परिवार में पत्नी सुमन दो बेटे सुरेश और विनय और बुजुर्ग मां शिवकुमारी के साथ रहते है।
-रामशंकर का परिवार सो रहा था तभी शनिवार तड़के एक तेज रफ़्तार ट्रक उनके घर में घुस गया।
क्या कहते हैं पीड़ित सुरेश?
-जैसे ही ट्रक घर में घुसा वह पलट गया, ट्रक के नीचे रामशंकर दब गए।
-मां सुमन और दादी शिवकुमारी मलवे में दब गई।
-तेज धमाका हुआ तो सभी की नींद खुल गई और हडकंप मच गया।
-फ़ौरन सभी ग्रामीण इकठ्ठा हो गए और घायलों को बाहर निकाला।
-घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने क्रेन से तीन घंटे बाद पिता के शव को बाहर निकाला जा सका।
-मौके से भाग रहे चालक और क्लीनर को दौड़ाकर पकड़ने के बाद पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।
-हंगामा की आशंका को देखते हुए सीओ और एसओ मौके पर पहुंचे।
क्या कहते हैं बिधनू थानाध्यक्ष जयवीर यादव?
-जेसीबी से तीन घंटे की मशक्कत के बाद डस्ट से लोड ट्रक को हटवाया।
-नीचे दबे मृत रामशंकर के शव को निकाला जा सका।
-पुलिस ने मृतक रामशंकर के शव को पोस्टमार्टम भेज दिया।
-चालक और क्लीनर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
-वही घायलों का उपचार सीएचसी में चल रहा है दोनों ही खतरे से बाहर है।