×

चंदौली: गांव में अंडरगार्मेंट्स की चोरी से महिलाएं परेशान, पुलिस को दी तहरीर

चंदौली जिले के एक गांव में एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है। चोरी की घटनाएं तो दुनियाभर में होती रहती है, लेकिन यह नकद-जेवरात की नहीं, बल्कि महिलाओं के अंडरगार्मेंट की चोरी का है।

priyankajoshi
Published on: 23 Jun 2017 1:43 PM IST
चंदौली: गांव में अंडरगार्मेंट्स की चोरी से महिलाएं परेशान, पुलिस को दी तहरीर
X

लखनऊ : चंदौली जिले के एक गांव में एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है। चोरी की घटनाएं तो दुनियाभर में होती रहती है, लेकिन यह नकद-जेवरात की नहीं, बल्कि महिलाओं के अंडरगार्मेंट की चोरी का है।

यह वारदात जिले के बलुआ थाने के प्रभुपुर गांव में तब सामने आई है, जब यह मामला पुलिस के पास पहुंचा। महिलाओं के अंडरगार्मेंट के चोरी की इस घटना को लेकर पुलिस भी परेशान हो गई है।

महिलाओं ने दी अर्जी

चंदौली के बलुआ थाने पर तैनात एसएसआई बब्बन सिंह ने कहा, प्रभुपुर गांव की महिलाओं ने अर्जी देकर यह शिकायत की है कि उनके अंतः वस्त्र नहा धोकर बाहर सुखाने के दौरान पिछले एक साल से लगातार गायब हो रहे हैं। लोकलाज के कारण महिलाओं ने अब तक मामले को दबाए रखा, लेकिन बात जब हद से आगे निकली तो एक परिवार की महिलाओं ने घर के बुजुर्गों को इसके बारे में जानकारी दी।

100 नंबर डायल कर दी सूचना

महिलाओं के अंडरगार्मेंट चोरी की इस घटना की सूचना गांव के बुज़ुर्ग द्वारा 100 नंबर डायल कर पुलिस को दी गई। महिलाओं की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया है कि गांव में लड़कियों और महिलाओं के अंडरगार्मेंट को जब सूखने के लिए आंगन, छत या बाहर डाला जाता है तो वे चोरी हो जाते हैं। चोरी हुए अंडरगार्मेंट्स बाद में नाले में पड़ा मिलते हैं।

नाबालिग पर शक

महिलाओं को गांव के एक नाबालिग लड़के पर शक है। पुलिस में मामला पहुंचने के बाद महिलाओं को गांव के जिस नाबालिग पर शक है, वह फरार हो गया है। प्रभुपुर गांव की सुषमा और शीला देवी ने बताया कि इस तरह की घटनाएं लंबे समय से चल रही है, इसके कारण महिलाएं जहां परेशान हो गई हैं वहीं युवतियों के अंदर डर बना हुआ है।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story