×

VIDEO: अविकसित जन्मी बच्ची को लोगों ने माना देवी, कहा-बनवाएंगे मंदिर

By
Published on: 16 Jun 2016 12:09 PM IST
VIDEO: अविकसित जन्मी बच्ची को लोगों ने माना देवी, कहा-बनवाएंगे मंदिर
X

[nextpage title="next" ]

Undeveloped-child

फिरोजाबादः थाना दक्षिण इलाके में एक अविकसित बच्ची ने जन्म लिया। जन्म के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। उस अविकसित बच्ची को घरवाले और स्थानीय लोगों ने देवी का अवतार मान कर पूजा पाठ करना शुरू कर दिया हैं।

क्या है मामला?

-फिरोज़ाबाद के करबला मोहल्ले में राम सेवक अपनी पत्नी के साथ रहते हैं।

-उनकी पत्नी ने गुरुवार की सुबह एक अविकसित बच्ची को जन्म दिया।

-जन्म के तुरंत बाद बच्ची की मौत हो गई, लेकिन बच्ची का चेहरा विचित्र था।

ये भी पढ़ें...अजीबोगरीब बच्ची ने लिया जन्म, लोगों ने माना मां पार्वती का अवतार

-इसकी वजह से इलाके के लोगों ने उसे देवी का अवतार मान पूजा शुरू कर दी।

-लोगों का कहना है कि बच्ची की समाधि या मंदिर बनवाई जाएगी।

नीचे की स्लाइड में देखें वीडियो...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]



Next Story