×

सरकारी दावों की खुली कलई, डिंपल के संसदीय क्षेत्र में बेरोजगार युवक फंदे से झूला

aman
By aman
Published on: 4 Sept 2016 6:39 PM IST
सरकारी दावों की खुली कलई, डिंपल के संसदीय क्षेत्र में बेरोजगार युवक फंदे से झूला
X

कन्नौज: सीएम अखिलेश यादव की सरकार में बेरोजगारों को नौकरी उपलब्ध करवाने के भले ही जो भी वादे किए जाते रहे हों लेकिन सच्चाई कुछ और ही है। ताजा मामला समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के संसदीय क्षेत्र से है जहां नौकरी ना मिलने से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी।

रविवार को फांसी पर लटकता शव देखकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ये भी पढ़ें ...VIDEO: लाठी भांजने में अव्वल है UP पुलिस, बंदूक चलाने में निकली फिसड्डी

क्या है मामला ?

-गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के गांव बहलियनपुर्वा निवासी कृपाशंकर का छोटा बेटा था कुलदीप।

-लंबे समय से नौकरी ना मिलने से वह परेशान था।

-आखिरकार कुलदीप नौकरी के लिए दिल्ली पहुंचा लेकिन उसे वहां भी सफलता नहीं मिली।

-परेशान कुलदीप शर्मिंदगी के मारे फांसी से झूलना मुनासिब समझा।

ये भी पढ़ें ...पत्नी ही निकली NRI की कातिल, पति के दोस्त से करती थी प्यार

-उसने गांव में एक पेड़ पर फंदे से झूल गया।

-रविवार को पेड़ से लटका शव देखते ही गांव में सनसनी फैल गई।

-मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया।

-पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story