TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गाजीपुर में सीएम के कार्यक्रम में हंगामा, बेरोजगारों ने किया बवाल

रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा की ओर से सहजानंद पीजी कॉलेज में रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। सीएम योगी आदित्यनाथ इसका उद्घाटन करने के लिए दोपहर में पहुंचे। बताया जा रहा है कि जैसे ही सीएम अपना भाषण खत्म हुआ और माइक मनोज सिन्हा ने संभाली, पंडाल में मौजूद छात्र हंगामा करने लगे।

Shivakant Shukla
Published on: 22 Dec 2018 6:06 PM IST
गाजीपुर में सीएम के कार्यक्रम में हंगामा, बेरोजगारों ने किया बवाल
X

गाजीपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने गाजीपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ। सहजानंद पीजी कॉलेज में आयोजित रोजगार मेले के उद्घाटन के दौरान छात्र उपद्रव करने लगे। मंच की तरफ बोतलें और कुर्सियां उछालीं जाने लगी। यही नहीं रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा की ओर गमला भी फेंका। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसवालों ने किसी छात्रों को शांत किया।

ये भी पढ़ें— मार्च 2020 तक गंगा पूरी तरह से निर्मल हो जाएगी: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

रजिस्ट्रेशन ना होने पर भड़के छात्र

रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा की ओर से सहजानंद पीजी कॉलेज में रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। सीएम योगी आदित्यनाथ इसका उद्घाटन करने के लिए दोपहर में पहुंचे। बताया जा रहा है कि जैसे ही सीएम अपना भाषण खत्म हुआ और माइक मनोज सिन्हा ने संभाली, पंडाल में मौजूद छात्र हंगामा करने लगे। अभ्यर्थियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने हंगामा करना शुरु कर दिया। बताया जा रहा है कि रोजगार मेले के लिए हजारों की संख्या में छात्र आयोजन स्थल पर पहुंचे थे लेकिन इनमें से कई छात्र का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया। आरोप है कि मंत्री समर्थक अपने लोगों को रजिस्ट्रेशन करवा रहे थे।

ये भी पढ़ें— बिहार: NDA की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस टली, सीट बंटवारे पर कल हो सकता है ऐलान

पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

छात्रों का आरोप है कि रोजगार मेले के नाम पर उनके साथ छलावा है। रोजगार के नाम पर कंपनियां अभ्यर्थियों को सिर्फ पांच हजार रुपए की नौकरी का ऑफर दे रही थी। यही कारण है कि जब स्थानीय सांसद और रेल राज्यमंत्री मंच पर भाषण देने के लिए पहुंचें तो हंगामा शुरु हो गया। उपद्रवियों को संभालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि नेताओं के जाने के बाद आयोजन स्थल पर मारपीट भी हुई।

ये भी पढ़ें— विधानसभा चुनाव 2018: नोटा का असर देख चुनाव आयोग हुआ सक्रिय, हो सकता है संशोधन



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story