×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jhansi News: रेलवे से अनफिट हेल्पर ने फाँसी लगाकर दे दी जान

Jhansi News: रेलवे से अनफिट हेल्पर ने फाँसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

B.K Kushwaha
Published on: 5 Jan 2023 6:10 PM IST
In Jhansi, an unfit railway helper committed suicide by hanging himself
X

झांसी में रेलवे से अनफिट हेल्पर ने फाँसी लगाकर दे दी जान: Photo- Social Media

Jhansi News: रेलवे से अनफिट हेल्पर ने फाँसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के स्कूलपुरा मोहल्ले में सत्य प्रकाश अहिरवार परिवार समेत रहता था। सत्यप्रकाश अहिरवार रेलवे विभाग में हेल्पर के पद पर कार्यरत थे। कुछ साल पहले वह मेडिकल अनफिट होने के कारण नौकरी छोड़ दी थी। इसकी जगह उनका पुत्र मनीष को नौकरी मिल गई थी। मनीष के मुताबिक उसके पिता शराब पीने के आदी थे। इस कारण वह और उसका भाई अलग निवास करते हैं। घर में उसके पिता और मां रहती थी।

मनीष के मुताबिक मां जब घर में नहीं थी तभी उसके पिता ने साड़ी से फांसी लगा ली। जिससे उनकी मौत हो गई। अचानक वह जब उनके घर पहुंचा तो पिता को फांसी पर लटका देखा। इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

चार बहनों के इकलौते भाई की सड़क हादसे में मौत

पिता ने रोते हुए कहा, बेटे से बोला था कि बाइक से मत जाओ, लेकिन वह नहीं माना, अगर बात मान लेता तो जान न जाती, अब हमारा क्या होगा, मौत के बाद पूरे गांव में गमगीन माहौल है। चार बहनों में इकलौते से भाई की सड़क हादसे में जान चली गई है।

चिरगांव थाना क्षेत्र (Chirgaon police station area) के ग्राम बरल निवासी विवेक कुमार राजपूत खेती करता था। विवेक बुधवार की शाम बाइक से बिरधा गांव में अपनी बहन रजनी के घर जा रहा था। रास्ते में बबीना थाना क्षेत्र के सुकुवां-ढुकुवां के पास बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में विवेक की मौके पर ही मौत हो गई।

पिता अवधेश ने बताया कि शाम को फोन लगाया तो बेटा कॉल रिसीव नहीं कर रहा था। काफी देर बाद चरवाहे ने फोन उठाया और बताया कि एक्सीडेंट हो गया है। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक विवेक की मौत हो चुकी थी। पड़ोसियों ने बताया कि विवेक अपनी माता-पिता का इकलौता बेटा था। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। उससे बड़ी चार बहनें डोली, रश्मि, रजनी और चांदनी शादीशुदा है। वह अपनी बहन से मिलने जा रहा था। सूचना पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे मौत

चिरगांव थाना क्षेत्र के रामनगर में रहने वाला मुकेश कुशवाहा मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। विगत दिवस मजदूरी कर वह वापस अपने घर लौट रहा था। तभी रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर हो गई। हादसे की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story