TRENDING TAGS :
अनजान कॉल पर ऑर्डर कर दिया मोबाइल, पार्सल में निकलीं दुर्गा प्रतिमाएं
बहराइच। मोबाइल उपभोक्ता के पास अनजान नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने बताया कि उसका नाम लकी ड्रा में निकला है। अब उसे सैमसंग जे फाइव फोन इनाम में दिया जा रहा है। बस पार्सल मिलने पर उसे 3100 रुपए अदा करने हैं। लेकिन पार्सल आया तो निकलीं दो छोटी छोटी मूर्तियां। यानी वह ठगी का शिकार हो गया था। बहरहाल, रिपोर्ट लिख कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
फोन से ठगी
-घटना बहराइच के शाहपुर रसूलपुर कहरई गांव की है।
-गांव निवासी प्रवीण कुमार सिंह के पास करीब सप्ताह भर पहले एक कॉल आई। कॉलर ने बताया कि प्रवीण का नाम कुछ भाग्यााली विजेताओं में चुना गया है।
-उपहार स्वरूप उसे सैमसंग जे फाइव मोबाइल दिया जाएगा और उसे सिर्फ पार्सल के पैसे अदा करने हैं।
-प्रवीण ने महंगा मोबाइल कम पैसों में मिलता देख हां कर दी। एक हफ्ते बाद क्षेत्रीय डाकघर से पार्सल आया और प्रवीण ने 3100 रुपए देकर पार्सल ले लिया।
-लेकिन पार्सल में मोबाइल की जगह छोटी-छोटी दो दुर्गा प्रतिमाएं निकलीं।प्रवीण ने संबंधित कॉलर के मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो सही उत्तर नहीं मिला।
-फिर बार बार कॉल करने के बावजूद कॉल रिसीव नहीं हुई।
-आखिर प्रवीण ने संबंधित मोबाइल नंबर देते हुए कैसरगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। प्रवीण ने पोस्टमास्टर कैसरगंज को भी ठगी की सूचना दे दी।
-थानाध्यक्ष आरपी यादव ने बताया कि जांच की जा रही है और यह मामला साइबर क्राइम में आता है।