×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अब पैंट का रंग बदलने से बदलेगी सूबे की ट्रैफिक व्यवस्था !

Gagan D Mishra
Published on: 10 Nov 2017 6:22 AM IST
अब पैंट का रंग बदलने से बदलेगी सूबे की ट्रैफिक व्यवस्था !
X
यूपी के ट्रैफिक पुलिस की ऐसी होगी वर्दी

लखनऊ: यूपी की ट्रैफिक पुलिस की वर्दी में खाकी पेंट अब बीते दिनों की बात गयी है। अब 1 दिसम्बर से खाकी के बदले सूबे की ट्रैफिक पुलिस नीली पेंट में दिखेगी। प्रदेश की डीजीपी कार्यालय ने इस आदेश पर दिशा निर्देश भी जारी कर दिए है।

ये पहली बार नहीं है जब ट्रैफिक पुलिस की वर्दी पर बदलाव करने का आदेश पारित हुआ हो इससे पहले बसपा शासनकाल में भी खाकी के बदले नीली पेंट करने का आदेश जारी हुआ था लेकिन सपा सरकार आते ही फिर से खाकी पेंट कर दी गयी थी।

डीजीपी सुलखान सिंह के आदेश के अनुसार साल के आखिरी महीनें दिसंबर की पहली तारीख से ट्रैफिक पुलिस के सिपाही और हेडकांस्टेबल खाकी पैंट की जगह नीली पैंट पहनेंगे।

डीजीपी मुख्यालय की तरफ से कारण ये बताया जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिस सर्दी, गर्मी एवं बरसात के मौसम में चौराहों एवं व्यस्त बाजारों में ड्यूटी देते हैं। इसमें सुव्यवस्थित वर्दी धारण करने की आवश्यकता महसूस की गयी, जिससे जनता के बीच ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की एक अलग पहचान हो सके।

वर्दी धारण किए जाने के लिए शासन द्वारा हर साल 2250 रूपये की धनराशि भुगतान किये जाने के भी आदेश किये गये हैं।



\
Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story