×

मेडिकल कॉलेज पहुंचीं केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री, इंसेफ्लाइटिस का जाना हाल

मेडिकल कॉलेज के दौरे के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने बच्चों की हालात पर चिंता जताई। केंद्रीय मंत्री ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन को बीमार बच्चों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार इंसेफ्लाइटिस को लेकर गंभीर है।

zafar
Published on: 28 Aug 2016 2:09 PM GMT
मेडिकल कॉलेज पहुंचीं केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री, इंसेफ्लाइटिस का जाना हाल
X

गोरखपुर: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने रविवार को गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कालेज का दौरा किया। केंद्रीय मंत्री ने मेडिकल कालेज के वार्ड नम्बर 100 में भर्ती इंसेफ्लाइटिस से जूझ रहे बच्चों को देखा और उन्हें मिलने वाली सुविधाओं का हाल जाना।

union health minister state-anupriya patel-encephalitis children

इंसेफ्लाइटिस पर चिंता

-मेडिकल कॉलेज के दौरे के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने बच्चों की हालात पर चिंता जताई।

-केंद्रीय मंत्री ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन को बीमार बच्चों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।

-अनुप्रिया पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार इंसेफ्लाइटिस को लेकर गंभीर है।

-उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री और स्वास्थ्य मंत्री चाहते हैं कि इंसेफ्लाइटिस पर रोक लगे।

union health minister state-anupriya patel-encephalitis children

अंकुश के प्रयास

-केंद्रीय मंत्री ने बताया कि वैक्सीनेशन के उपयोग से जापानी इंसेफ्लाइटिस पर तो काफी हद तक काबू पाया जा चुका है, लेकिन इसके कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

-जानकारी के अनुसार कुछ हद तक दूषित पानी इसकी वजह है, और शुद्ध पानी के लिए व्यस्था की जा रही है।

-अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मेडिकल कालेज आने पर मैंने देखा इंसेफ्लाइटिस से पीड़ित बच्चों की स्थिति बहुत दयनीय है।

-केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने कहा कि बीमारी पर जल्द से जल्द अंकुश लगाने के प्रयास किेए जा रहे हैं।

zafar

zafar

Next Story