×

MHA Award 2022: वाराणसी के SI सूरज तिवारी को केंद्रीय गृह मंत्री का 'एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन मेडल'

MHA Award 2022: नीट सॉल्वर गिरोह की कमर तोड़ने वाली तफ्तीश और इसकी सफलतापूर्वक विवेचना करने वाले विवेचक और नाटी इमली चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सूरज तिवारी को यह पुरस्कार दिया जा रहा है।

aman
Written By aman
Published on: 13 Aug 2022 4:42 PM IST
union home ministers medal for excellence in investigation for 2022 to sub inspector suraj tiwari
X

Excellence in Investigation Medal

MHA Award 2022 : 'देश के भविष्य' यानी बच्चों के करियर से खिलवाड़ करने वाले नीट सॉल्वर गिरोह (NEET Solver Gang) की कमर तोड़ने वाली तफ्तीश को सम्मानित किया गया है। इस मामले की सफलतापूर्वक विवेचना करने वाले विवेचक और नाटी इमली चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सूरज तिवारी (Sub Inspector Suraj Tiwari) को केंद्रीय गृह मंत्री का एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन मेडल (Excellence in Investigation Medal) मिला है।

आपको बता दें यह मामला पिछले साल जुलाई महीने का है। जब थाना सारनाथ में नीट सॉल्वर गिरोह के खिलाफ एक मामला दर्ज हुआ था। जिसके बाद, इस अंतरराज्यीय सॉल्वर गिरोह के सरगना नीलेश ऊर्फ पीके सहित दर्जनों अपराधियों को जेल भेजा गया था। पुलिसिया कार्रवाई में नीट सॉल्वर गिरोह (NEET Solver Gang) का पर्दाफाश हुआ था। सॉल्वर गैंग के मास्टरमाइंड नीलेश उर्फ़ पीके सहित 15 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस (Varanasi Commissionerate Police) की यह बड़ी उपलब्धि रही।

SI सूरज तिवारी को 'एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन मेडल'

इस केस की सफलतापूर्वक विवेचना करने वाले विवेचक एसआई सूरज तिवारी (SI Suraj Tiwari) को केंद्रीय गृह मंत्री का 'एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन मेडल' दिया गया है। वाराणसी पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश (CP A. Satish Ganesh, Varanasi) के निर्देशन में सूरज तिवारी ने इस विवेचना को संपादित की थी।

अपराधियों पर लगा गैंगस्टर एक्ट, सलाखों के पीछे बंद

इस मामले में क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अंजनी पांडे (Crime Branch Inspector Anjani Pandey) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अंजनी ने इस केस के शातिरों की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। तभी नीट सॉल्वर गिरोह के लोगों को पकड़ा जा सका। ये सभी अपराधी अभी भी गैंगस्टर अधिनियम (Gangster Act) में जेल की सलाखों के पीछे बंद हैं।

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की बड़ी कामयाबी

इस कार्रवाई को वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की बड़ी कामयाबी माना गया। जब देश आजादी का 75वां वर्ष मना रहा है, ऐसे मौके पर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा इस घोषणा से वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस का मनोबल ऊंचा हुआ है। यह उनके लिए गौरव का पल है। उप निरीक्षक सूरज तिवारी Award of 'Union Home Minister's Medal for Excellence in Investigation' for 2022 से सम्मानित किए जाएंगे।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story