TRENDING TAGS :
वीके सिंह ने DM के जिस ट्विटर हैंडल पर की मदद करने की अपील, 2020 से नहीं है एक्टिव
वीके सिंह के कोरोना संक्रमित भाई तक को बेड नहीं मिल पा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने भाई के इलाज के लिए मदद की अपील की है।
नोएडा: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है। उत्तर प्रदेश में संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा है। अस्पतालों का हाल यह है कि केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने एक कोरोना संक्रमित मरीज के लिए मदद की अपील की। केंद्रीय मंत्री ने गाजियाबाद के जिलाधिकारी को टैग करते हुए ट्वीट किया है।
उनके इस ट्वीट करने के बाद खबर फैल गई कि उन्होंने अपने भाई के लिए बेड उपलब्ध कराने के लिए मदद मांगी है, लेकिन बाद में वीके सिंह ने साफ किया उन्होंने अपने भाई के लिए बेड की अपील नहीं की है बल्कि किसी और के लिए यह मदद मांगी है।
वीके सिंह ने अपने पहले ट्वीट को लेकर कहा कि मैंने यह ट्वीट इसलिए किया था ताकि जिला प्रशासन पीड़ित शख्स तक पहुंच सके और उसकी मदद कर सके। वो मेरा भाई नहीं है, हमारा खून का रिश्ता नहीं है लेकिन मानवता का रिश्ता जरूर है।
गौरतलब है कि वीके सिंह गाजियाबाद से सांसद हैं। वह इस समय मोदी सरकार में राज्य सड़क परिवहन और हाइवे मंत्री हैं।