×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sonbhadra News: केंद्रीय मंत्री की सांसद निधि के कार्याें में भ्रष्टाचार का आरोप, सत्ता पक्ष के नेताओं ने डीएम से की शिकायत

Sonbhadra News: म्योरपुर ब्लाक से अपनाई जा रही टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोप लगाए जा रहे हैें। तय तिथि के छह दिन बाद भी टेंडर फार्म न मिलने से खफा भाजपा नेता सहित अन्य बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचे।

Kaushlendra Pandey
Published on: 16 Feb 2023 9:02 PM IST
Sonbhadra News
X

File Photo of people allegation of corruption in MP fund works (Pic: Newstrack)

Sonbhadra News: सोनभद्र को गोंद लेने वाले केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी के कोटे यानी सांसद निधि से आदिवासी इलाकों में स्थापित कराई जा रही हाईमास्क लाइट को लेकर अपनाई जा रही प्रक्रिया में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाने लगे हैं। यह आरोप कोई और नहीं बल्कि सत्ता पक्ष के नेताओं की तरफ से लगाए जा रहे हैं। पिछले दिनों दुद्धी ब्लाक पर इसको लेकर खासा हंगामा हुआ था। अब म्योरपुर ब्लाक से अपनाई जा रही टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोप लगाए जा रहे हैें। तय तिथि के छह दिन बाद भी टेंडर फार्म न मिलने से खफा भाजपा नेता सहित अन्य बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने डीएम को शिकायती पत्र सौंप कार्रवाई की मांग की।

20 फरवरी को निकाला जाएगा टेंडर

बताते चलें कि भाजपा नेता दीपक सिंह ने मंत्री हरदीप पुरी को पत्रक सौंपकर म्योरपुर ब्लाक क्षेत्र के आदिवासी बहुल पांच गांवों में हाईमास्क लाइट लगाए जाने की मांग थी। इसका संज्ञान लेते हुए मंत्री स्तर से, उनकी सांसद निधि वाले कोटे से पांच गांवों में हाईमास्क लाइट की मंजूरी दे दी गई। डीएम के यहां मामले में बरती जा रही गड़बड़ी को लेकर शिकायत करने पहुंचे भाजपा के जिला महामंत्री जीत सिंह खरवार, पवन कुमार अग्रहरि आदि का कहना था कि इसको लेकर निकाली गई निविदा में टेंडर फार्म बिक्री की तिथि नौ फरवरी से 20 फरवरी तक तय की गई है।

16 फरवरी व्यतीत हो चुका है लेकिन ब्लाक पर पहुंचने पर अब तक, इसको लेकर कोई टेंडर फार्म नहीं दिया गया है। आरोप लगाया कि ऐसा जानबूझकर किया जा रहा है ताकि टेंडर के साथ लगने वाले अन्य पेपर तैयार न हो पाएं और जो उनके चहेते हैं, उन्हें आसानी से यह टेंडर मिल जाए। इससे पहले दुद्धी में इस तरह की स्थिति सामने आई थी जिसको लेकर भाजपा नेता सुरेंद्र अग्रहरि आदि ने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी तक से शिकायत की गई थी।

अब म्योरपुर में भी ऐसी ही स्थिति सामने आने के बाद, एक बार फिर से भाजपा के लोग, इस मसले को लेकर मुखर हो गए हैं। इसको लेकर म्योरपुर बीडीओ सुनील सिंह से उनके सेलफोन पर संपर्क साधने की कोशिश की गई लेकिन वह उपलब्ध नहीं मिला। वहीं केंद्रीय मंत्री के पीए इं. पी टेकी का कहना था कि इस मसले पर जिम्मेदारों से वार्ता की जाएगी।

आवास वितरण में धांधली को लेकर की गई शिकायतः

नगवां ब्लाक के नंदना गांव में आवास वितरण में बड़े स्तर पर धांधली का आरोप लगाते हुए डीएम को शिकायत सौंपी गई है। नंदना निवासी रामेश्वर पांडेय ने जहां लगभग दो दर्जन आवासों को आपात्रों को आवंटित करने का आरोप लगाया है। वहीं दो दर्जन से अधिक आवासों का बगैर निर्माण कराए ही धन निकासी का आरोप लगाते हुए, मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की गई है।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story