TRENDING TAGS :
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णा राज को 4 घंटे बाद मिली जमानत, जाने क्या है मामला
आचार संहिता के उलंघन के मामले में शाहजहांपुर के थाना निगोहीं क्षेत्र के 2014 के मामले में मंगलवार को केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णा राज ने विशेष जज एमपी/एमएलए कोर्ट में समर्पण किया।
प्रयागराज: आचार संहिता के उलंघन के मामले में शाहजहांपुर के थाना निगोहीं क्षेत्र के 2014 के मामले में मंगलवार को केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णा राज ने विशेष जज एमपी/एमएलए कोर्ट में समर्पण किया। जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में ले लिया गया। ज़मानत की सुनवाई से रिहाई होने तक लगभग 4 घंटे तक मंत्री जी को हिरासत में रहना पड़ा।
यह भी पढ़ें.....पूर्व दरोगा की हत्या का मामला: फरार छह आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश, रिपोर्ट तलब
मामला ये था कि 2 अप्रैल 14 को एसओ निगोहीं ने एनसीआर 188/177 लोक प्रतिनिधि अधिनियम में दर्ज कराई थी। भाजपा प्रत्याशी कृष्णा राज के कार्यालय पर 150 से ज़्यादा समर्थक बिना अनुमति के इकट्ठा थे जिन्होने फीते, बड़े स्ट्रीकर व झंडे लगा रखे थे। आचार संहिता के उलंघन में मुकद्दमा दर्ज किया गया था। जिसमे समन किये जाने पर मंत्री महोदय न्यालय में हाज़िर हुई।
यह भी पढ़ें.....कंडक्टर सीट पर पैसेंजर टैक्स नहीं: इलाहाबाद हाई कोर्ट