×

केंद्रीय मंत्री ने किया गोरखनाथ संग्रहालय का शिलान्यास, कांग्रेस और सपा को बताया भ्रष्ट

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश की दुर्दशा के लिये कांग्रेस जिम्‍मेदार है। कांग्रेस के आरोपों पर डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि जिस काली कमाई के कारण कांग्रेस इतिहास के पन्‍नों में सिमट गई है, वही राहुल गांधी के सवालों का जबाब है। उन्होंने कहा कि इस देश पर जिनके नाना, दादी और पिता ने राज किया और करोडो अरबो के घोटाले हुए वहां उनके बबुआ भ्रष्टाचार पर बोल रहे हैं।

zafar
Published on: 29 Dec 2016 4:53 PM IST
केंद्रीय मंत्री ने किया गोरखनाथ संग्रहालय का शिलान्यास, कांग्रेस और सपा को बताया भ्रष्ट
X

केंद्रीय मंत्री ने किया गोरखनाथ संग्रहालय का शिलान्यास, कांग्रेस और सपा को बताया भ्रष्ट

गोरखपुर: केंद्रीय पर्यटन मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने 4 करोड़ की लागत वाले महायोगी गुरू गोरखनाथ संग्रहालय का शिलान्यास किया। इस शिलान्यास में म्यूजियम और स्वदेश दर्शन योजना आध्यात्मिक परिपथ का विकास शामिल है। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोरक्षपीठाधीश्वर और गोरखपुर सांसद महन्त योगी आदित्यनाथ ने किया।

कांग्रेस पर बरसे

-केन्‍द्रीय पर्यटन एवं संस्‍कृति राज्‍यमंत्री ने नोटबंदी पर गांधी परिवार और टिकट बंटवारे पर प्रदेश की सपा सरकार पर निशाना साधा।

-केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश की दुर्दशा के लिये कांग्रेस जिम्‍मेदार है।

-पूंजीपतियों को सुविधा देने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि बीमा योजना, उज्‍जवला योजना, इंटरव्‍यू खत्‍म करना, जनधन योजना पूंजीपतियों के लिए नहीं, गरीबों के लिए है।

-कांग्रेस के आरोपों पर डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि जिस काली कमाई के कारण कांग्रेस इतिहास के पन्‍नों में सिमट गई है, वही राहुल गांधी के सवालों का जबाब है।

-उन्होंने कहा कि इस देश पर जिनके नाना, दादी और पिताजी ने राज किया है और करोडो अरबो के घोटाले हुए हैं, वहां उनके बबुआ भ्रष्टाचार पर बोल रहे हैं।

सपा पर निशाना

-समाजवादी पार्टी में टिकट बंटवारे पर केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि लुटेरे इकट्ठा हो जाएं, तो आपस में लड़ना शुरू कर देते हैं।

-उन्होंने सीएम अखिलेश यादव पर व्यंग्य किया कि वह पारिवारिक क्रिकेट खेलें, प्रदेश की पिच बर्बाद न करें।

-बीजेपी में टिकट बंटवारे पर उन्‍होंने कहा कि पार्टी उचित समय पर प्रत्‍याशियों की घोषणा करेगी।

-महेश शर्मा ने कहा कि यूपी में प्रत्‍याशियों का चयन चार महीने पहले ही पूरा हो गया है।

योगी बेले

-सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर संस्कृति और पर्यटन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण जगह है।

-कुशीनगर और श्रावस्ती के पास होने के कारण यह पूर्वी उत्तर प्रदेश का खास पर्यटन केंद्र है।

-इस अवसर पर नगर विधयक डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल, खजनी विधयक संत प्रसाद और महापौर डॉ सत्य पाण्डेय उपस्थित थे।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

केंद्रीय मंत्री ने किया गोरखनाथ संग्रहालय का शिलान्यास, कांग्रेस और सपा को बताया भ्रष्ट

केंद्रीय मंत्री ने किया गोरखनाथ संग्रहालय का शिलान्यास, कांग्रेस और सपा को बताया भ्रष्ट

केंद्रीय मंत्री ने किया गोरखनाथ संग्रहालय का शिलान्यास, कांग्रेस और सपा को बताया भ्रष्ट

केंद्रीय मंत्री ने किया गोरखनाथ संग्रहालय का शिलान्यास, कांग्रेस और सपा को बताया भ्रष्ट



zafar

zafar

Next Story