×

BHU में बोले टूरिज्म मिनिस्टर- JNU केस से इंडिया में टूरिज्म को धक्का

Admin
Published on: 5 March 2016 12:56 PM IST
BHU में बोले टूरिज्म मिनिस्टर- JNU केस से इंडिया में टूरिज्म को धक्का
X

वाराणसी: 'जेएनयू प्रकरण से देश की छवि को इंटरनेशनल लेवल पर नुकसान पहुंचा है और इससे देश की टूरिज्म इंडस्ट्री पर भी असर पड़ेगा।' यह कहना है टूरिज्म मिनिस्टर महेश शर्मा का। वो शनिवार को एक कार्यक्रम में भाग लेने वाराणसी पहुंचे। वहीं, भाजयुमो नेता के कन्हैया की जुबान काटने वाले को 5 लाख इनाम दिए जाने के बयान पर उन्होंने कहा कि यह कानून व्यवस्था का मामला है और कानून इस मामले में अपना काम करेगा।

बीजेपी करेगी असम गण परिषद के साथ सीटों का समझौता

केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि असम विधान सभा चुनावों में बीजेपी वहां की प्रमुख पार्टी असम गण परिषद के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में बात चल रही है। बीजेपी दूसरे राज्यों में भी अन्य समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी और चुनाव जीतकर सरकार भी बनाएगी।

बीएचयू जैसे संस्थाओं से सीख लें अन्य यूनिवर्सिटीज

महेश शर्मा ने जेएनयू विवाद पर कहा कि जेएनयू और ऐसी संस्थाओं को बीएचयू से सीखना चाहिए, जहां राजनीति को प्राथमिकता न देकर पढ़ाई और रिसर्च को महत्व दिया जाता है। उन्होंने कहा कि संस्थाओं की पहचान उनकी इमारतों से नहीं, बल्कि वहां होने वाले कामों और सकारात्मक सोच से होती है।



Admin

Admin

Next Story