×

रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने किए काल भैरव के दर्शन, UP सीएम की रेस में चल रहे हैं आगे

Rishi
Published on: 18 March 2017 8:40 AM IST
रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने किए काल भैरव के दर्शन, UP सीएम की रेस में चल रहे हैं आगे
X

वाराणसी: उत्तर प्रदेश का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका ऐलान बीजेपी लखनऊ में शनिवार शाम करेगी। इस बीच मुख्यमंत्री बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे रेल राज्यमंत्री और गाजीपुर से सांसद मनोज सिन्हा ने शनिवार सुबह काल भैरव और बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने संकटमोचन मंदिर जाकर बजरंगबली का आर्शीवाद लिया। हालांकि मनोज सिन्हा खुद को लगातार यूपी सीएम की रेस से बाहर बता रहे हैं।

विधायक दल की मीटिंग में सेंट्रल ऑब्जवर के तौर पर वेंकैया नायडू और पार्टी के नेशनल जनरल सेक्रेटरी भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहेंगे। दोनों सुबह करीब 8.30 बजे लखनऊ पहुंच चुके हैं। इसके अलावा यूपी बीजेपी प्रभारी ओम माथुर, अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या, संगठन मंत्री सुनील बंसल समेत पार्टी के सारे विधायक बैठक में मौजूद होंगे।

यह भी पढ़ें...18 मार्च को होगा ऐलान कौन होगा यूपी का सीएम, इन चेहरों को लेकर सरगर्मी मची

19 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह

रविवार (19 मार्च) की शाम करीब 5 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। लखनऊ के जिला प्रशासन ने इस समारोह के लिए स्मृति उपवन का नाम सुझाया है। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें...VIDEO: UP में मुख्यमंत्री के नाम से कल उठेगा पर्दा, 19 मार्च को होगा शपथ ग्रहण

आगे की स्लाइड में देखिए, कुछ और फोटोज...

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story