×

किसानों के हंगामे के बीच पॉवर प्लांट का शिलान्यास, केंद्रीय मंत्री बोले- राहुल गांधी को नहीं जानता

शिलान्यास कार्यक्रम के बीच में पहुंचे किसानों ने मुआवजे और नौकरी की मांग के साथ हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने किसानों को रोकना चाहा, तो किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने बल्लियां तोड़नी शुरू कर दीं। सरकार ने यहां यमुना नदी के किनारे भूमि अधिग्रहीत की है, जिसमें 700-800 आबादी वाले आठ गांव शामिल हैं।

zafar
Published on: 20 Oct 2016 9:16 PM IST
किसानों के हंगामे के बीच पॉवर प्लांट का शिलान्यास, केंद्रीय मंत्री बोले- राहुल गांधी को नहीं जानता
X

किसानों के हंगामे के बीच पॉवर प्लांट का शिलान्यास, केंद्रीय मंत्री बोले- राहुल गांधी को नहीं जानता

कानपुर/वाराणसी: घाटमपुर में बन रहे 1980 मेगावाट पॉवर प्लांट के शिलान्यास के मौके पर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। किसानों ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री शैलेंद्र यादव की मौजूदगी में जम कर हंगामा किया। इन किसानों की 828 हेक्टेयर कृषि भूमि का अधिग्रहण किया गया है। प्रदेश सरकार ने भूमि मुआवजे के साथ किसानों को नौकरी देने का वादा किया था, जो पूरा नहीं हुआ। बाद में, वारणसी पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह राहुल गांधी को नहीं जानते, उनसे परिचय नहीं है।

किसानों का हंगामा

-शिलान्यास कार्यक्रम के बीच में पहुंचे किसानों ने मुआवजे और नौकरी की मांग के साथ हंगामा शुरू कर दिया।

-पुलिस ने किसानों को रोकना चाहा, तो किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने बल्लियां तोड़नी शुरू कर दीं।

-सरकार ने यहां यमुना नदी के किनारे भूमि अधिग्रहीत की है, जिसमें 700-800 आबादी वाले आठ गांव शामिल हैं।

-प्रशासन ने खेतिहर भूमि का मुावजा 4लाख 9 हजार रूपए प्रति बीघा और जंगल की भूमि का 4 लाख 30 हजार रूपए बीघा तय किया है।

-इसके साथ अधिकारियों ने हर घर में एक नौकरी देने का वादा भी किया था।

-केंद्रीय उर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने किसानों से कहा कि मुआवजे का काम राज्य सरकार का है। मैं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री शैलेन्द्र यादव से मुआवजा और नौकरी दिलाने का निवेदन कर रहा हूं।

बड़ा प्रोजेक्ट

-पीयूष गोयल ने कहा कि इस प्लांट की 2008 में कल्पना की गई थी। लेकिन 2012 में इस प्रोजेक्ट के शिलान्यास की महज खानापूर्ति हुई थी।

-केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए 1700 करोड़ रूपए पास कर इसकी नींव रखी है।

-नेयवेली लिग्नाइट कारपोरेशन और यूपी विद्युत उत्पादन निगम के इस संयुक्त उपक्रम को नेयवेली उत्तर प्रदेश पावर लिमिटेड का नाम दिया गया है।

-यह पावर प्लांट 2020 तक शुरू हो जाएगा।

-प्लांट की जरूरत के लिए झारखण्ड में पछवारा साऊथ कोल ब्लाक का आवंटन किया गया है।

-केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2015 में 1305 गांवो का विद्युतीकरण कराया गया है, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ।

-उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल योजना के तहत मुफ्त बिजली के कनेक्शन दिए जाएंगे।

सबको चाहिए क्रेडिट

-इस मौके पर कानपुर सांसद डॉ मुरली मनोहर जोशी ने यूपीए और पूर्व कोयला मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल पर तंज कसते हुए कहा कि 2008 में शुरू हुए प्रोजेक्ट में कुछ तो खेल, वरना कुछ तो हाथ लगता।

-प्रदेश के उर्जा राज्यमंत्री शैलेन्द्र उर्फ़ ललाई यादव ने कहा कि इस प्रोजेक्ट का कुछ क्रेडिट तो हमें भी देना चाहिए शायद अकबरपुर से सांसद देवेन्द्र सिंह भोले भूल गए। हम पहले ही ग्रामीण क्षेत्रों में 16 घंटे बिजली देने जा रहे हैं।

-वाराणसी के करसड़ा प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यह प्रोजेक्ट राज्य सरकार ने लगाया था और फिर उसी की वजह से बंद हुआ था।

-लेकिन बाद में केंद्र सरकार की विंग एनटीपीसी ने बंद प्रोजेक्ट को चालू किया जहां अब खाद बन रही है।

-15 अक्टूबर से बनारस का सारा कूड़ा यहां आएगा और यहां खाद बनेगी।

राहुल को नहीं जानते

-सर्जिकल स्ट्राइक पर बोलते हुए जोशी ने कहा कि पाकिस्तान को करारे जवाब के बाद अब उसे विश्व में अलग-थलग कर दिया है। रूस और अमेरिका भारत के साथ हैं।

-पीयूष गोयल ने कांग्रेस छोड़ कर आई रीता बहुगुणा का बीजेपी में स्वागत किया।

-लेकिन राहुल गांधी पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा- मैं राहुल गांधी को नहीं जानता, कभी उनसे परिचय नहीं है।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

किसानों के हंगामे के बीच पॉवर प्लांट का शिलान्यास, केंद्रीय मंत्री बोले- राहुल गांधी को नहीं जानता

किसानों के हंगामे के बीच पॉवर प्लांट का शिलान्यास, केंद्रीय मंत्री बोले- राहुल गांधी को नहीं जानता

किसानों के हंगामे के बीच पॉवर प्लांट का शिलान्यास, केंद्रीय मंत्री बोले- राहुल गांधी को नहीं जानता

किसानों के हंगामे के बीच पॉवर प्लांट का शिलान्यास, केंद्रीय मंत्री बोले- राहुल गांधी को नहीं जानता

किसानों के हंगामे के बीच पॉवर प्लांट का शिलान्यास, केंद्रीय मंत्री बोले- राहुल गांधी को नहीं जानता

किसानों के हंगामे के बीच पॉवर प्लांट का शिलान्यास, केंद्रीय मंत्री बोले- राहुल गांधी को नहीं जानता



zafar

zafar

Next Story