TRENDING TAGS :
रूडी बोले-काले धन के खिलाफ अभियान से जनता खुश, पूछा-राहुल क्यों हैं व्याकुल?
केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री राजीव प्रताप रुडी ने राहुल गांधी के उस बयान पर चुटकी ली, कि मैं बोलूंगा तो भूचाल आ जाएगा। रूडी ने कहा कि राहुल बोलने का इंतजार क्यों कर रहे है, सदन में उनके सामने भी माइक होता है।
कानपुर: केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा है कि काले धन के खिलाफ अभियान से राहुल गांधी व्याकुल दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष पर हमला बोलते हुए रूडी ने यह भी कहा कि राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए सवाल किया कि वह मीडिया के सामने सड़क पर ही बोलते है, लोकसभा के अन्दर नहीं बोलते?
राहुल पर हमला
-केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री राजीव प्रताप रुडी ने राहुल गांधी के उस बयान पर चुटकी ली, कि मैं बोलूंगा तो भूचाल आ जाएगा।
-रूडी ने कहा कि राहुल बोलने का इंतजार क्यों कर रहे है, सदन में उनके सामने भी माइक होता है।
-उन्होंने कहा कि उनके साथी सदन में हंगामा करते हैं, और वह सदन के बाहर सड़कों पर ही बोलते हैं, सदन में नहीं क्यों नहीं बोलते।
व्याकुल हैं राहुल
-केंद्रीय मंत्री, स्वतंत्र प्रभार ने कहा कि मोदी सरकार ने काला धन रखने वालों और काला बाजारियों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ा है।
-रूडी ने कहा कि नोटबंदी के रूप में काले धन के खिलाफ इस अभियान से राहुल गांधी में बहुत व्याकुलता दिखाई दे रही है।
-रूडी ने कहा कि बीजेपी के चुनाव घोषणापत्र में काला धन एक बड़ा मुद्दा था, और लोग सरकार के देशहित में उठाए गए इस कदम से राहत महसूस कर रहे हैं।
-रूडी कानपुर में 19 दिसंबर को होने वाली प्रधानमंत्री की रैली की तैयारियों का जायजा लेने आए थे। वह निराला नगर रेलवे ग्राउंड की इस रैली की व्यवस्था के लिए हैं।
-केंद्रीय कौसल विकास राज्य़ मंत्री ने यह भी कहा कि कानपुर की एटीआई को विश्व स्तर का दर्जा प्राप्त है और इसका नये सिरे से निर्माण होगा।
-उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर प्रधानमंत्री कौशल केंद्र की स्थापना की जा रही है, कानपुर में भी एक कार्यक्रम का शिलान्यास किया जाएगा, जहां चमड़े से जुड़े कामों की ट्रेनिंग दी जाएगी।
आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...