×

Meerut News: 'सब्सिडी' पर जनरल वीके सिंह का तंज, देश में AAP की सरकार होती तो श्रीलंका से खराब हालत रहती

मेरठ दौरे के दौरान सब्सिडी मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (AAP) पर जमकर निशाना साधा। जनरल सिंह ने कहा, 'न हो यकीन तो दिल्ली (Delhi) और पंजाब (Punjab) की हालत देख लें।'

Sushil Kumar
Report Sushil KumarPublished By aman
Published on: 7 May 2022 6:12 PM IST
union minister vk singh attacks on aam aadmi party says bjp government always with labours
X

union minister vk singh 

Meerut News : केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री जनरल जनरल वीके सिंह (Union Minister VK Singh) शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले (Meerut District) में थे। अपने मेरठ दौरे के दौरान सब्सिडी (Subsidy) मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (AAP) पर जमकर निशाना साधा। जनरल सिंह ने कहा, 'न हो यकीन तो दिल्ली (Delhi) और पंजाब (Punjab) की हालत देख लें।'

केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री जनरल जनरल वीके सिंह (General V.K. Singh) 7 मई को मेरठ आए थे। ये बातें उन्होंने शताब्दी नगर स्थित माधव कुंज में आयोजित भारतीय परिवहन मजदूर महासंघ के 50वें स्वर्ण जयंती वर्ष (Golden Jubilee Year) के अवसर पर आयोजित अधिवेशन को संबोधित करते हुए कही।

'दिल्ली की तरह पंजाब की हालत भी ठीक नहीं'

केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (General Vijay Kumar Singh) ने AAP पर निशाना साधते हुए कहा, 'सत्ता पाने के लिए संसाधनों का दुरुपयोग कर तमाम तरह के बड़े वादे जनता से किए। छूट भी प्रदान कर दी। जबकि, देश चलाने के लिए ये सब नहीं होना चाहिए। जनरल सिंह आगे कहते हैं, 'दिल्ली की तरह पंजाब की हालत भी ठीक नहीं है।'

..तो श्रीलंका से भी बुरी हालत होती

वहीं, संवाददाताओं ने बात करते हुए जब जनरल वीके सिंह ने देश की वर्तमान हालत पर भी चर्चा की। इस दौरान वीके सिंह ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर तंज कसते हुए कहा, कि 'अगर देश में AAP की सरकार होती तो श्रीलंका से भी खराब हालत देखने को मिलती।'

सरकार को मजदूरों के हितों की चिंता

अधिवेशन को संबोधित करते हुए केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री ने कहा, कि 'बीजेपी सरकार मजदूरों के हितों के लिए जितना काम कर रही है, इतना आज तक किसी ने नहीं किया था।' उन्होंने मजदूरों के लिए चलाई जा रही की योजनाओं का भी जिक्र किया। जनरल वीके सिंह ने कहा, सरकार को मजदूरों और उनके हितों की चिंता है। उन्होंने मजदूर संघ के सदस्यों को भरोसा दिलाया कि केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार मजदूरों और उनके उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

'सुधार के लिए सुझाव उपलब्ध कराते रहें'

इस कार्यक्रम को योगी सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) ने भी संबोधित किया। दयाशंकर सिंह ने प्रदेश सरकार द्वारा परिवहन विभाग के कर्मचारियों के हित के लिए किए गए कार्यों की भी जानकारी दी। दयाशंकर सिंह बोले, 'परिवहन से जुड़े कर्मचारियों के हित के लिए कई तरह के नियमों में बदलाव कर लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। चालक व परिचालकों को वर्दी के साथ जूते भी प्रदान किए गए हैं।' उन्होंने मजदूर महासंघ से आह्वान किया, कि 'समय-समय पर सुधार के लिए सुझाव उपलब्ध कराते रहें। ताकि, उनके हित के लिए सुझाव पर अमल किया जा सके।' अधिवेशन में महासंघ के पदाधिकारियों ने अपनी तमाम समस्याओं को भी मंत्रियों के समक्ष रख कर निदान कराने की मांग की।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story