TRENDING TAGS :
BJP की परिवर्तन यात्रा पहुंची मैनपुरी, वीके सिंह बोले-नोटबंदी से परेशान हैं भ्रष्टाचारी
वीके सिंह ने कहा कि जो फेक करेंसी छपती थी, खासकर जहां पर आतंकवाद की फंडिंग होती थी, उस पर लगाम लग रही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था तो पहले से चरमरा रही थी, अब उसे बहुत बड़ा झटका लगा है।
मैनपुरी: केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के नेतृत्व में भाजपा की परिवर्तन यात्रा सोमवार को मैनपुरी के किशनी पहुंची। वीके सिंह ने यहां जनसभा को संबोधित किया। नोटबंदी पर सिंह ने कहा कि इससे उन लोगों को चोट लग रही है जो भ्रष्टाचार की श्रेणी में हैं।
भ्रष्टाचारी परेशान
-केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने नोट बंदी को लेकर सपा-बसपा के विरोध पर तीखा प्रहार किया।
-उन्होंने कहा कि यह कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ा कदम है। इससे अगर किसी को तकलीफ है तो इसका मतलब वह भ्रष्टाचार में शामिल है।
-केंद्रीय मंत्री ने कहा कि काले धन वाले चिल्ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिनके पास भ्रष्टाचार का धन है उन्हें हार्ट अटैक पड़ रहे हैं।
-वीके सिंह ने कहा कि व्यवस्था बदलने पर दिक्कत होना स्वाभाविक है, लेकिन अच्छे काम के लिए इसे सहन करना पड़ेगा।
पाकिस्तान पर प्रहार
-वीके सिंह ने कहा कि जो फेक करेंसी छपती थी, खासकर जहां पर आतंकवाद की फंडिंग होती थी, उस पर लगाम लग रही है।
-उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था तो पहले से चरमरा रही थी, अब उसे बहुत बड़ा झटका लगा है।
-केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान जिस तरीके के काम कर रहा था, उस पर इसका असर पड़ेगा।
आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...