TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पाकिस्तान को केंद्रीय मंत्री की चेतावनी, नहीं सुधरा तो इस बार छक्के छुड़ा देगी सेना

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम न दे। अनुप्रिया ने कहा कि पाकिस्तान या तो सुधर जाए, वरना अब भारतीय सेना उसको मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।

zafar
Published on: 3 Oct 2016 6:42 PM IST
पाकिस्तान को केंद्रीय मंत्री की चेतावनी, नहीं सुधरा तो इस बार छक्के छुड़ा देगी सेना
X

union minister-warn pakistan

बहराइच: केंद्रीय मंत्री और अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अगर पाकिस्तान अब भी नहीं सुधरा, तो सेना अब उसके छक्के छुड़ा देगी। अनुप्रिया ने प्रदेश की समाजवादी सरकार में माफिया राज होने का भी आरोप लगाया। यहां एक दिन के दौरे पर आईं अपना दल अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की सभाओं में लोग सिर्फ खाट लेने जाते हैं।

यह भी पढ़ें...सर्जिकल ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान अब भी बेहोशी की हालत में: मनोहर पर्रिकर

सुधर जाए पाकिस्तान

-केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम न दे।

-अनुप्रिया ने कहा कि पाकिस्तान या तो सुधर जाए, वरना अब भारतीय सेना उसको मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।

-अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश की समाजवादी सरकार को माफिया और अपराधियों की सरकार बताया।

यह भी पढ़ें...पाकिस्तानी विश्लेषक की चेतावनी, भारत से युद्ध हुआ तो नक्शे से मिट जाएगा पाक

सपा दे रही है झुनझुना

-अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सपा सरकार लोगों को लालच देने के लिए कभी लैपटॉप तो कभी स्मार्ट फोन का झुनझुना पकड़ा देती है।

-केंद्रीय मंत्री ने कहाकि प्रदेश की अखिलेश सरकार जनता को भिखारी समझती है।

यह भी पढ़ें...मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति पर आरोप, CPWD कर्मचारियों को घर में बंधक बनाया

खाट के लिए आते हैं लोग

-अनुप्रिया पटेल ने कांग्रेस की किसान यात्रा पर भी खूब व्यंग्य किए।

-उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की खाट सभा में लोग उन्हें सुनने नहीं आते बल्कि खाट लेने आते हैं।

यह भी पढ़ें...अनुप्रिया चाहती हैं आरक्षण की समीक्षा, कहा- लाभ मिलने का पता चले

-अनुप्रिया ने कहा कि लोगों को पता है कि राहुल से उन्हें कुछ और नहीं मिलने वाला है।

-अनुप्रिया पटेल एक दिन के दौरे पर सोमवार को बहराइच पहुंची थीं, जहां उन्होंने डायमंड हॉल में कार्यकर्ताओ को संबोधित किया।

union minister-warn pakistan

union minister-warn pakistan

union minister-warn pakistan



\
zafar

zafar

Next Story