TRENDING TAGS :
अनोखा मॉस्कः संपर्क में आते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस
बीएचयू के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के स्कूल आफ बायोमेडिकल इंजीनियरिंग के डॉक्टर मार्शल और उनकी टीम ने यह मास्क तैयार किया है। विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर मार्शल ने बताया कि यह मास्क सूक्ष्म जीव रोधी है और इसके संपर्क में आने पर कोरोना वायरस पूरी तरह नष्ट हो जाता है।
वाराणसी। कोरोना के खिलाफ जंग जीतने के लिए पूरी दुनिया में एक से बढ़कर एक अनोखे मास्क तैयार किए जा रहे हैं। ऐसे में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के आईआईटी के छात्रों ने अपने एक प्रोफेसर के नेतृत्व में एक अनोखा मास्क तैयार करने में कामयाबी हासिल की है। यह मास्क कोरोना वायरस को संपर्क में आते ही पूरी तरह से नष्ट करने में सक्षम है। इस मास्क की एक खासियत यह भी है कि इसे लंबे समय तक पहनने में भी कोई दिक्कत या घुटन नहीं होती। पांच परतों वाले इस मास्क को कोरोना से जंग में बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
कोरोना का इलाज मुफ्त मेंः लूट रोकने को सभी राज्य सरकारें कर सकती हैं ये एलान
पांच परतों वाला है यह अनोखा मास्क
बीएचयू के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के स्कूल आफ बायोमेडिकल इंजीनियरिंग के डॉक्टर मार्शल और उनकी टीम ने यह मास्क तैयार किया है। विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर मार्शल ने बताया कि यह मास्क सूक्ष्म जीव रोधी है और इसके संपर्क में आने पर कोरोना वायरस पूरी तरह नष्ट हो जाता है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में बाजार में जो मास्क मिल रहे हैं, वे मुंह और नाक में रोगाणुओं के प्रवेश को रोकने के लिए एक फिल्टर के रूप में काम करते हैं मगर हमने जो मास्क तैयार किया है वह तमाम खूबियों से लैस है।
यह मास्क पांच परतों वाला है। इस मास्क की खासियत है कि इसमें प्रोटॉनेटेड अमीन मैट्रिक्स के साथ मिलाकर नैनो मेटल की विभिन्न परतें दी गई हैं। साथ ही इस मास्क में कैंसर और बिना कैंसर वाली कोशिकाओं को भी दिया गया है।
हर परत की हैं अलग खूबियां
उन्होंने बताया कि पांच परतों वाले इस मास्क में हर परत अलग खूबियों वाली है। पहली परत में किसी भी प्रकार के आरएनए को खत्म करने की पूरी क्षमता है। दूसरी परत की खासियत बताते हुए उन्होंने कहा कि यह सूक्ष्मजीव रोधी एंटी माइक्रोबियल है। तीसरी परत को हवा के फिल्टर के लिए बनाया गया है ताकि लंबे समय तक मास्क को पहनने से किसी प्रकार की घुटन या दिक्कत न हो। चौथी और पांचवी परत काफी आरामदायक जो नाक व मुंह के करीब रहती है। डॉक्टर मार्शल ने बताया कि इस मास्क में तांबा और चांदी डी ट्रांजीशन तत्व है। उन्होंने कहा कि काफी मेहनत के बाद इस मास्क को तैयार किया गया है और यह कोरोना ही नहीं सार्स और अन्य सभी वायरसों को खत्म करने की क्षमता से लैस है।
कांग्रेस ने बढ़ाई उद्धव सरकार की धड़कन, पहली बार खुलकर कही ये बात
कोरोना से जंग में बड़ी उपलब्धि
इस मास्क को कोरोना से जंग में बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। कोरोना वायरस को परास्त करने के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है। ऐसे में तमाम खूबियों से लैस यह मास्क कोरोना वायरस को हराने में बड़ी भूमिका अदा कर सकता है।
गजब! ये हाथी बच गया, आजादी मिलने के बाद ले सकता है खुली हवा में सांस