×

Unnao News: आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आगे जा रहे ट्रक में पीछे से दूसरे ट्रक घुसा, चालक की मौत

Unnao Accident Today: आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे स्थित रूरी रसूलपुर गांव के पास गुरुवार सुबह ट्रक आगे जा रहे दूसरे ट्रक में पीछे से घुसने से चालक की मौत हो गई।

Naman Mishra
Published on: 20 Oct 2022 2:58 PM IST
Unnao News In Hindi
X
क्षतिग्रस्त ट्रक।

Unnao News Today: बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra Lucknow expressway) स्थित रूरी रसूलपुर गांव के पास गुरुवार सुबह ट्रक आगे जा रहे दूसरे ट्रक में पीछे से घुसने से चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच बाद हादसे की सूचना परिजनों को देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, यूपीडा रेस्क्यू टीम ने क्षतिग्रस्त वाहन को हटवा कर यातायात चालू करवाया गया।

गुजरात से असम के सिलीगुड़ी जा रहा था ट्रक

बताया जा रहा है कि राजस्थान जिला बाड़मेर के नागानो कस्बा वार्ड नंबर दो के रहने वाले जेठाराम का चालीस वर्षीय बेटा भग्गाराम पेशे से वाहन चालक है। गुजरात से ट्रक में टाइल्स व परचून का सामान लादकर असम के सिलीगुड़ी जा रहा था। सुबह बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे स्थित रूरी रसूलपुर गांव के निकट किन्ही परिस्थितियों में चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और आगे चल रहे दूसरे ट्रक में पीछे से जा घुसा। हादसे में वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा चालक भग्गाराम लहूलुहान हो गया। हादसे के बाद उसे बांगरमऊ के अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा यूपीडा कर्मियों ने क्रेन से क्षतिग्रस्त वाहनों को मार्ग से हटवा कर यातायात व्यवस्था बहाल की गई।

मृतक का करीब है दूसरे ट्रक का चालक

हादसे का शिकार हुए ट्रक चालक का एक अन्य करीबी चालक के साथ दूसरे ट्रक को लेकर पीछे चल रहा था। हादसे के बाद सबसे पहले पुलिस को सूचना उसने ही दी गई। टक्कर होने पर दूसरे ट्रक पर सवार चालक रामजस पुत्र सकतराम ग्राम अर्जत्त खेड़ा भीलवाड़ा राजस्थान भी घायल हो गया।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story