×

उन्नाव हत्याकांड: बेटियों की मौत कैसे, पोस्टमार्टम से खुलासा, धरने पर बैठे ग्रामीण

यूपी के उन्नाव जिले में बुधवार को हुई दर्दनाक घटना से हड़कंप मच गया है। उन्नाव के बबुरहा गांव में दो नाबालिग लड़कियों के शव और एक के गंभीर हालत में मिलने से हर कोई हैरान है। लड़कियों की ऐसे हालत को देखते हुए पुलिस ऑनर किलिंग की आशंका जता रही है।

Ashiki
Published on: 18 Feb 2021 11:26 AM IST
उन्नाव हत्याकांड: बेटियों की मौत कैसे, पोस्टमार्टम से खुलासा, धरने पर बैठे ग्रामीण
X
उन्नाव हत्याकांड: बेटियों की मौत कैसे, पोस्टमार्टम से खुलासा, धरने पर बैठे ग्रामीण

लखनऊ: यूपी के उन्नाव जिले में बुधवार को हुई दर्दनाक घटना से हड़कंप मच गया है। उन्नाव के बबुरहा गांव में दो नाबालिग लड़कियों के शव और एक के गंभीर हालत में मिलने से हर कोई हैरान है। लड़कियों की ऐसे हालत को देखते हुए पुलिस ऑनर किलिंग की आशंका जता रही है। दरअसल, चारा लेने के लिए तीन नाबालिग लड़कियां खेत में गई थीं। उसी दौरान किसी ने इस घटना को अंजाम दिया।

पुलिस की 6 टीमें गठित

लड़कियों के परिजनों को किसी ने सूचना दी कि तीनों लड़कियां खेत में पड़ी हैं। तीनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां दो को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, तीसरी लड़की की हालत नाजुक है। उसका इलाज कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में चल रहा है। इस दर्दनाक घटना से गांव में तनाव का माहौल है। एहतियात के तौर पर गांव के अलावा जिला अस्पताल में भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। पीड़िता की मां के मुताबिक, लड़कियों के मुंह से झाग निकल रहा था। पुलिस 6 टीमें बनाकर मामले की तफ्तीश कर रही है।

ये भी पढ़ें: उन्नाव में बेटियों की मौत, नहीं बचेंगे हत्यारे, पुलिस की 6 टीमें ताबड़तोड़ एक्शन में

धरने पर बैठे गांव के लोग

लड़कियों के साथ हुई घटना के बाद इलाके के लोग गांव में धरने पर बैठ गए हैं। इनकी मांग है कि परिवार वालों को थाने में ना बैठाया जाए, परिवार को इंसाफ़ दिया जाए। साथ ही लोगों का आरोप है कि परिवार को किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आएगी सच्चाई !

घटना में जान गंवाने वाली दोनों लड़कियों का आज 11 बजे पोस्टमार्टम होगा। पोस्टमार्टम से ही पता चलेगा कि मौत की असली वजह क्या है। साथ ही परिवार समेत गांव के तमाम लोगों से पूछताछ हो रही है।

परिवार के लोगों पर भी आशंका !

पुलिस के मुताबिक परिवार के लोगों के बयान में भी विरोधाभास है। इसलिए पुलिस इस लिहाज़ से भी देख रही है कि क्या अलग-अलग वक्त पर लोगों के पहुंचने की वजह से बयानों में बदलाव है या फिर परिवारवाले भी कहीं शामिल हैं। हालांकि पुलिस ने पूरे खेत को घेर दिया है। फ़ॉरेंसिक की टीम सबूत जुटाकर ले गई है, जिससे की घटना के बारे में पता चल सके।

ये भी पढ़ें: विधानसभा सत्र के दौरान सपा विधायकों ने ट्रैक्टर के साथ किया प्रदर्शन

इस हादसे में ज़िंदा बची लड़की का बयान बेहद महत्वपूर्ण है, उसी के ज़रिये पता चल सकता है कि आखिर क्या हुआ था। लड़की बेहद गम्भीर में लड़की कानपुर में भर्ती है। जानकारी के मुताबिक सुबह से उसने एक बार सिर्फ आंख खोली है। कुछ भी बताने की हालत में नहीं है। मौके पर पुलिस के आला अफसर मौजूद हैं।



Ashiki

Ashiki

Next Story