×

Unnao News: उन्नाव में तीन लोगों के फंदे से लटकते मिले शव, जान देने वालों में एक युवती और दो युवक शामिल

Unnao News: जिले की हसनगंज व पुरवा कोतवाली के अलावा फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र में दो युवक व एक युवती के शव फंदे से लटकते मिले। शव मिलने से सनसनी फैल गई।

Network
Report NetworkPublished By Deepak Kumar
Published on: 20 March 2022 7:00 PM IST
Dead bodies of two youths and a girl were found hanging in different areas in Unnao
X

Unnao: उन्नाव में तीन लोगों के मिले शव। (फोटो:सोशल मीडिया)

Unnao News: जिले की हसनगंज व पुरवा कोतवाली के अलावा फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र में दो युवक व एक युवती के शव फंदे से लटकते मिलने से सनसनी फैल गई। इनमें से एक युवक के मामले में परिजन ने प्रेमिका व उसके परिजन पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। वहीं अन्य मामलों में पुलिस ने जांच कर शव पोस्टमार्टम को भेजे गए हैं।

पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या का आरोप

पुरवा कोतवाली क्षेत्र (Poorva Kotwali) के गांव बेवल मंशाखेड़ा में रविवार सुबह ग्रामीण शौच को निकले तो गांव के बाहर रामकरन की बाग में लगे बबूल के पेड़ पर 20 वर्षीय युवक का शव लटका देख पुलिस को सूचना दी। कोतवाल ज्ञानेंद्र सिंह (Kotwal Gyanendra Singh) मौके पर पहुंचे और शव उतरवाकर पूछताछ शुरू की। जिसमें उसकी पहचान जेब से मिले मोबाइल के आधार पर सुशील पुत्र रजऊ निवासी गांव जमेल थाना अचलगंज के रूप में हुई। पुलिस ने परिजन को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

परिजनों ने उठाई कार्रवाई की मांग

इसी बीच कोतवाली पहुंचे मृतक के परिजन ने बेवल मंशाखेड़ा गांव निवासी मृतक की प्रेमिका व उसके परिजन पर उसकी हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगा कार्रवाई की मांग की। मृतक के चचेरे भाई राजेश कुमार ने बताया कि बीती 19 मार्च की शाम सुशील गांव में फाग में था। इसके बाद वह घर आया और साइकिल लेकर निकल गया। देररात तक घर नहीं लौटा तो खोजबीन की गई। सुबह पुरवा कोतवाली पुलिस से सूचना मिली कि उसका शव मिला है। उसकी मां जनक दुलारी ने बताया कि बेटी सुशीला की शादी मौरावां थानाक्षेत्र के रोशनखेड़ा में हुई थी। सुशील बहन के घर आता जाता था। इसी दौरान उसके गांव निवासी युवती से संबंध हो गए थे।

युवती अपने ननिहाल बेवल मंशाखेड़ा में रहती थी। उसने ही फोन कर उसे बुलाया था और युवती ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर बेटे की हत्या कर शव लटकाया है। यह भी बताया कि सुशील घर से बहन व भाभी की दो हाफ पेटी, सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी, दो मंगलसूत्र, दो जोडी पायल, चांदी की पाजेब आदि जेवरात लेकर गया था। मां ने पुलिस को तहरीर दी है।

परिजन ने बताया कि सुशील मजदूरी करता था। उसका बड़ा भाई सुनील सूरत में है। उसकी मौत पर मां जनकदुलारी व परिजन का रो-रोकर बुरा हाल रहा। उसका मोबाइल पुलिस ने कब्जे में मिला है। कोतवाल ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेजा है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

फंदे से लटकता मिला युवक का शव

हसनगंज कोतवाली क्षेत्र (Hasanganj Kotwali Area) के गांव सुधारी खुर्द के मजरा लच्छीखेड़ा निवासी 18 वर्षीय रामसेवक पुत्र भीम रावत का शव संदिग्ध हालत में गांव निवासी मनोहर लाल की आम के बाग में पेड़ के सहारे फंदे से लटका मिला। सूचना पर परिजन में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव नीचे उतारकर जांच की और पोस्टमार्टम को भेज दिया।

ईंट भट्ठे पर करता था काम मृतक

परिजन ने पुलिस को बताया कि वह सुबह घर से निकला था। देर तक वापस न आने पर खोज की तो उसका शव फंदे से लटकता मिला। वह तीन भाइयों नौ वर्षीय अरुण व सात वर्षीय अनुज में बड़ा था। वह पंजाब में रहकर ईंट भट्ठे पर काम करता था। कुछ दिन पूर्व वह घर आया था। उसकी मौत से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल रहा। इंस्पेक्टर राजेश पाठक ने बताया कि युवक ने फांसी लगाई है। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। रिपोर्ट में मौत की वजह साफ हो जाएगी।

घर के भीतर टीनशेड के बांस से लटका मिला युवती का शव

फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के तोरना गांव निवासी रामचंद्र की बेटी शबनम का शव शनिवार देर शाम घर के अंदर टीन शेड में लगे बांस के सहारे दुपट्टे से लटका मिला। इस पर उसके पिता ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिजन ने बताया कि वह चार भाई-बहनों में बड़ी थी। उसकी मौत पर परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था। उसका पिता खेती कर परिवार पालता था। एसओ अवनीश कुमार (SO Avnish Kumar) ने बताया कि पिता रामचंद्र की सूचना पर शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story