×

Atiq Ahmad News: माफिया अतीक अहमद की राह पर उन्नाव का गैंगेस्टर नसीम अहमद, जानें नसीम की कहानी

Atiq Ahmad News: नसीम और उसके गुर्गे ज्यादातर सीज की गई सम्पत्तियों को अपना निशाना बनाते हैं और सील तोड़कर सम्पत्तियों को बेचते हैं।

Ramkrishna Vajpei
Published on: 29 Oct 2024 8:40 AM IST
Atiq Ahmad News
X

Atiq Ahmad News  (photo; social media )

Atiq Ahmad News: माफिया अतीक अहमद की राह पर बढ़ रहा है उन्नाव का गैंगेस्टर नसीम अहमद। नसीम अहमद की संपत्तियों का जाल उत्तर प्रदेश के कई जिलों में फैला है। नसीम अहमद लगातार पुलिस प्रशासन के निशाने पर है। उसकी अवैध सम्पत्तियों पर लगातार कार्रवाई चल रही है। इस गैंगेस्टर की अब तक 200 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क की जा चुकी है।

नसीम और उसके गुर्गे ज्यादातर सीज की गई सम्पत्तियों को अपना निशाना बनाते हैं और सील तोड़कर सम्पत्तियों को बेचते हैं। इसके तेजी से बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इसे अतीक अहमद के उत्तराधिकारी के रूप में लोग देखने लगे हैं।

यह अपराधी भू माफिया कानपुर में डिफेंस कॉलोनी जाजमऊ का निवासी है। हालांकि अगस्त माह में जब पुलिस ने छापा मारा था तो गैंगस्टर नसीम अहमद का परिवार गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में कटरी पीपरखेड़ा गांव में सील की गई करोड़ों की कोठी में रहता मिला था। गैंगस्टर का परिवार कोर्ट से बिना अनुमति लिए कोठी के मुख्य द्वार के छोटे दरवाजे की सील तोड़कर रह रहा था। इसके बाद सील तोड़कर कोठी में रहने के मामले में गंगाघाट पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। इसके बाद माफिया के प्रभाव से पुलिस की जांच धीमी पड़ चुकी है। नसीम अहमद का एक घर पीपरखेड़ा गांव में भी है।

32 अचल संपत्तियों को किया था सील

हालांकि इससे पहले गंगाघाट कोतवाली पुलिस ने सरकारी जमीनों पर कब्जा करने के आरोप में बीते दिनों तीन करोड़ की इस कोठी के साथ 32 अचल संपत्तियों को सील किया था। सील गई संपत्तियों की कुल कीमत लगभग दो सौ करोड़ रुपये आंकी गई थी।

आपको बता दें कि भूमाफिया नसीम अहमद, उसके भाई फैज अहमद, बिलाल अहमद व रमजानी सभी उसके गैंग में शामिल हैं। और इन सभी पर गैंगेस्टर की कार्रवाई हो चुकी है। ये लोग लगातार संपत्तियों की खरीद फरोख्त के धंधे में लगे हुए हैं। ये लोग ज्यादातर सील की गई संपत्तियों से बोर्ड हटाकर या ताला तोड़कर ऐसी संपत्तियों को बेचते हैं।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story