×

Unnao News: ओवरलोड के चलते धू-धू कर जला ट्रांसफार्मर, कई घंटे तक रही बिजली आपूर्ति ठप

Unnao: शहर में मोती नगर मार्ग पर लगे ट्रांसफार्मर में आग लगने से धू-धू कर जलने लगा। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।

Naman Mishra
Report Naman MishraPublished By Deepak Kumar
Published on: 29 March 2022 11:48 PM IST
burnt transformer due to overload
X

ओवरलोड के चलते धू धू कर जलता ट्रांसफार्मर। 

Unnao: शहर में मोती नगर मार्ग पर लगे ट्रांसफार्मर में आग लगने से धू-धू कर जलने लगा। वहीं, ट्रांसफार्मर में आग लगने से आसपास खड़े लोग मौके से भाग गए। स्थानीय लोगों ने किसी तरह दमकल विभाग को सूचना दी। अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग पर काबू पाया। ट्रांसफार्मर में आग लगने से शहर के कई घरों की बिजली आपूर्ति बंद हो गई है। बिजली विभाग (electricity department) के जेई जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर को बदलने की बात कह रहे है।

ट्रांसफार्मर में ओवर लोड के कारण लगी आग

बिजली विभाग (electricity department) की ओर से गर्मी में बिजली की मांग को देखते हुए ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की गई है। मगर सिटी विद्युत उपकेंद्र से आवास विकास रोड के फीडर से जुड़े मोहल्ला मोती नगर मार्ग (Mohalla Moti Nagar Marg) पर बाईपास मार्ग के पास रखे ट्रांसफार्मर पुरानी स्थिति में ही है। इससे आए दिन इस ट्रांसफार्मर में ओवर लोड के कारण आग लग जाती है।

मंगलवार देर शाम को भी ट्रांसफार्मर के तार में आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने तेजी पकड़ ली। थोड़ी देर में पूरा ट्रांसफर में आग लग गई और ट्रांसफार्मर धू धू कर जलता रहा। आग को बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने आग की सूचना दमकल को दी।


लोगों की मदद से आग पर पाया काबू

उधर बिजली विभाग (electricity department) को इसकी जानकारी देकर बिजली सप्लाई बंद करवाई। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। ट्रांसफार्मर के निकट ही दो कई दुकानें भी है। ट्रांसफार्मर में आए दिन आग लगने की घटना होती रहती है। इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।


बिजली की आपूर्ति कई घंटे तक रही बाधित

वहीं, ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण क्षेत्र के लोगों को बिजली कटौती का दंश झेलना पड़ता है। ट्रांसफार्मर में लगी आग के कारण क्षेत्र के आपूर्ति कई घंटे तक बाधित रहने की सम्भवना है। इससे क्षेत्र के लोग गर्मी से बेहाल रहे। अधिशासी अभियंता एससी शर्मा (Executive Engineer SC Sharma) ने बताया की ट्रांसफार्मर को ठीक कराया जा रहा है जल्द ही विधुत सप्लाई शुरू कराई जाएगी।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story