TRENDING TAGS :
Unnao News: एक्सप्रेस वे पर टायर फटने से सवारियों से भरी बस खाई में गिरी, दो दर्जन से अधिक यात्री जख्मी
Unnao News: अलसुबह निजी कम्पनी की बस लगभग पांच दर्जन सवारियां लेकर बिहार प्रांत के जनपद छपरा से दिल्ली के आनन्द बिहार जा रही थी।
Unnao News: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रघुरामपुर गांव के पास बुधवार अलसुबह टायर फटने से सवारियों से भरी छपरा बिहार से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई (Bus fell) में घुस गई। हादसे में 26 यात्री जख्मी हो गए। घायलों को बांगरमऊ सीएचसी पर भर्ती करवाया गया। जिनमें से गम्भीर घायलों (passengers injured) को जिला अस्पताल रेफर किया गया। घायलों में तीन की हालत ज्यादा गम्भीर बताई जा रही है।
बुधवार अलसुबह निजी कम्पनी की बस लगभग पांच दर्जन सवारियां लेकर बिहार प्रांत के जनपद छपरा से दिल्ली के आनन्द बिहार जा रही थी। तभी करीब 3.30 बजे बांगरमऊ क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे स्थित रघुरामपुर गांव के निकट बस अनियंत्रित होकर सेंट्रल जाली तोड़कर विपरीत दिशा में पहुंच गई। किन्तु वह चालक के नियंत्रण में नही आई। जिससे किनारे लगाए गए लोहे के गार्ड को तोड़ती हुई नीचे खंती में उतरकर सर्विस रोड के करीब तक पहुंच गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचकर यूपीडा रेस्क्यू टीम ने एम्बुलेंस से 26 घायलों को बांगरमऊ सीएचसी पर भर्ती कराया। जिनमें से तीन घायलों की हालत को गम्भीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
टायर के फटने से हुआ हादसा
बस में सवार लोगों के अनुसार एक तेज धमाके की आवाज के साथ ही बस अनियंत्रित हुई। जिससे दुर्घटना के बाद नीचे उतरने पर ज्ञात हुआ कि बस का एक टायर पूरी तरीके से फटा हुआ था। टायर फटने से दुर्घटना होने की बात कही जा रही है।
बाल बाल बचे लोग
बस दुर्घटनाग्रस्त होते ही सवारियों में चीखपुकार मच गई। किन्तु गनीमत रही कि बस पलटने से बाल बाल बच गई, नही तो यह घटना अत्यंत ही दर्दनाक हो सकती थी।
हादसे से पहले खड़ी की थी बस
सवारों के मुताबिक दुर्घटना के पूर्व चालक ने चन्द किलोमीटर पहले बस खड़ी की गई। जहां सवारियों द्वारा लघुशंका आदि के बाद बस चली किन्तु कुछ दूर चलने के बाद हादसा हो गया।
घायल हुए लोग
1- राजेश कुमार शाह (32)पुत्र मुनेश्वर शाह निवासी सॉरी जलालपुर जनपद छपरा बिहार,
2-रामनाथ राय (50) पुत्र भुदर राय निवासी मलिक टोला थाना बड़रिया जनपद सीवान
3-अमीर उल्लाह (30) पुत्र आदम अंसारी निवासी धामा पातर थाना व जिला गोपालगंज।
4- प्रियंका कुमारी(25)पत्नी पिंटू गुप्ता निवासी असैया थाना मठोरा जनपद छपरा।
5-अजय कुमार (30)पुत्र हरिचन्द निवासी धर्मचक थाना अचकगांव जनपद गोपालगंज।
6- मोहमद इम्तियाज(28)पुत्र गयासुद्दीन निवासी नौतिन थाना जी वी नगर तेलवा जनपद सीवान।
7- रविकुमार(23)पुत्र नंदकिशोर निवासी जलौनी थाना मसरा जनपद छपरा।
8-पंकज कुमार मल्ल(28)पुत्र शत्रुध्न निवासी छतरी नवरत्नपुर थाना तरैया जनपद छपरा।
9-रामु कुमाए मल्ल(28)पुत्र अज्ञात निवासी छतरी नवरत्नपुर थाना तरैया जनपद छपरा।
10- अमीर उल्लाह(30)आदम अंसारी निवासी ठामा पाकर थाना माइनर गंज जनपद गोपालगंज।
11-संजय कुमार ओझा(40)पुत्र रामदेव ओझा निवासी शाहशह थाना भगवानपुर जनपद सिवान।
12 अनिल कुमार (20)पुत्र प्रभु शाह निवासी छोटी लकड़ी थाना बसन्तपुर जनपद सीवान।
13-प्रभु शाह(47)पुत्र धनरमा शाह निवासी छोटी लकड़ी थाना बसंतपुर जनोद सीवान।
14-माला देवी(35)पत्नी धारा सिंह निवासी सपही थाना असरक जनपद छपरा
15 लकी कुमारी(8)पुत्री धारा सिंह निवासी सपही थाना असरक जनपद छपरा।
16-खुशी कुमारी(10)पुत्री राजेश कुमार निवासी सवरी थाना जलालपुर जनपद छपरा।
17-विजय भगत(27)पुत्र चेतन भगत निवासी गांव व थाना मकेर जनपद छपरा
18-उमेश राय(42)पुत्र मैनेजर राय निवासी जरबौली थाना असरक जनपद छपरा।
19-उमेश महतो (38)पुत्र शिवबचन महतो निवासी अरैदमा थाना सिधौली जनपद गोपालगंज।
20-गुड्डी देवी(33)पत्नी अमित रेवन निवासी थानाक्षेत्र भगवंनगर छपरा।
21-आदित्य कुमार(11)पुत्र धारा सिंह निवासी सपही थाना असरक जनपद छपरा।
22-मोना कुमारी(13)पुत्री धारा सिंह निवासी सपही थाना असरक जनपद छपरा।
23- अमरेंद्र कुमार(29)पुत्र शशिकांत सिंह निवासी अमलोरी थाना व जनपद सीवान।
24-सुखदेव सिंह(60)पुत्र जंगबहादुर निवासी हदिया थाना पटेरवा जनपद कुशीनगर ।
25-सुमित्रा देवी(55)पत्नी सुखदेव सिंह निवासी हदिया थाना पटेरवा जनपद कुशीनगर।
26- पंकज कुमार मल्ल(28)पुत्र सत्रुधन मल्ल निवासी हुसरी नवरत्न पुर थाना तरैया जनपद छपरा