×

Unnao News: दबिश करने पहुंची पुलिस पर हिस्ट्रीशीटर भाईयों ने किया हमला, एक गिरफ्तार

Unnao News: जनपत में अचलगंज थाना क्षेत्र के बेथर गांव में रविवार रात हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने पहुंची पुलिस पर आरोपितों भाईयों ने हमला बोल दिया। पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर भाई को पकड़ लिया और दूसरा मौके से फरार हो गया।

Naman Mishra
Report Naman MishraPublished By Deepak Kumar
Published on: 21 March 2022 3:50 PM IST
Unnao crime news
X

दबिश करने पहुंची पुलिस पर हिस्ट्रीशीटर भाईयों ने किया हमला

Unnao News: जनपत में अचलगंज थाना क्षेत्र (Achalganj police station area) के बेथर गांव में रविवार रात हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने पहुंची पुलिस पर आरोपितों भाईयों ने हमला बोल दिया। आरक्षी की वर्दी फाड़ पिस्टल छीनने की कोशिश की। तभी पुलिस को चकमा देकर एक हिस्ट्रीशीटर भाई फरार हो गया। पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर भाई को पकड़ कर कोतवाली ले आई और कार्रवाई कर कोर्ट भेजने की तैयारी कर रही है।

एक हिस्ट्रीशीटर मौके से फरार

जानकारी के अनुसार बेथर गांव के रहने वाले दो भाई राजेन्द्र व राजेश अचलगंज थाना के हिस्ट्रीशीटर हैं। लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दो माह से प्रयास कर रही थी। होली पर्व पर भाईयों की गांव में मौजूदगी की सूचना पुलिस को मिली तो रविवार रात चौकी प्रभारी राजेश कुमार दीक्षित (Chowki in-charge Rajesh Kumar Dixit) मय फोर्स के गांव पहुंच आरोपितों के घर पर दबिश दी। पुलिस से दोनों आरोपितों के पकड़े जाने पर हमला बोल दिया और आरक्षी की वर्दी फाड़ दरोगा की पिस्टल छीनने लगा। पुलिस ने सूझबूझ कर परिचय देते हुए राजेन्द्र को गिरफ्तार कर थाना ले आई। जबकि पुलिस से हाथापाई करने के दौरान दूसरा हिस्ट्रीशीटर भाई राजेश मौके से भाग निकला। थाना दरोगा पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर भाई राजेन्द्र के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा है। जबकि पुलिस फरार दूसरे भाई को पकड़ने के लिए टीमें लगाई गई है।

पुलिस को 148 हिस्ट्रीशीटरों की तलाश

जिले में कुल 1706 हिस्ट्रीशीटर मौजूद हैं। जिसमें 148 हिस्ट्रीशीटर अभी तक पुलिस ढूंढ नहीं सकी है। जनपद के 21 थाना व कोतवाली अंतर्गत सदर कोतवाली में 14, गंगाघाट 16, बीघापुर 7, बेहटा मुजावर 3, सफीपुर 12, बांगरमऊ 5, औरास 12, सोहरामऊ 2, बिहार 16, अजगैन 3, मौरावां 6, असोहा में 4, पुरवा में एक, अचलगंज 7, आसीवन से 6, माखी 10 और फतेहपुर चौरासी 14 व बारासगवर के 4 और दही थाना से 6 हिस्ट्रीशीटरों को चुनाव बीतने के बाद भी जिले की पुलिस ढूंढने में असमर्थ साबित रही है।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story