×

Unnao News : शुक्लागंज पुल पर मिली दो बच्चियों को पुलिस ने परिजनों से मिलाया, चारों ओर हो रही तारीफ

Unnao News : उन्नाव पुलिस ने शुक्लागंज पूल पर मिली दो बच्चियों को उनके परिवार से मिलवाया, जिसके बाद चारों तरफ पुलिस की सराहना हो रही है।

Naman Mishra
Report Naman MishraPublished By Ragini Sinha
Published on: 5 March 2022 9:41 AM IST
Unnao news
X

 उन्नाव में मिली दो बच्चियों को पुलिस ने परिजनों ने मिलाया

Unnao News : उन्नाव के शुक्लागंज नया गंगा पुल पर शुक्रवार शाम दो बच्चियों के मिलने पर हड़कंप मच गया। पुल से गुजर रहे व्यक्ति ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और बच्चियों को पुलिस को सौंपा। इंस्पेक्टर ने बच्चियों से उनका नाम पता पूछा और उनके फोटो व नाम सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फोटो से बच्चों की पहचान होने पर उनके माता पिता उन्हें लेने थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने बच्चियों को उनके परिजनों को सौंप दिया। बच्चियों के मिलने पर परिजन पुलिस की नम आंखों से सराहना करते रहे।

खेलते खेलते दोनों बच्चियां शुक्लागंज पूल पर पहुंच गई

शुक्लागंज के चम्पापुरवा मोहल्ला के रहने वाले ऋषभ गौड की पत्नी पूजा गौड़ अपनी बेटी नव्या के साथ रहती है। पुराना लखनऊ के रहने वाले प्रदीप शर्मा की पत्नी पूनम वर्मा इसी मोहल्ला में रहने वाले अपने भाई के घर अपनी बेटी के साथ आई हुई थी। शुक्रवार शाम पूजा की बेटी और पूनम की बेटी घर के बाहर खेलते हुए नया गंगा पुल पर पहुंच गए। तभी वहां से गुजरते समय एक व्यक्ति की दोनों बच्चियों पर नजर पड़ गई। व्यक्ति ने बच्चियों को लावारिश हालत में देख थाना पर लाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस की हो रही जमकर तारीफ

इंस्पेक्टर जेबी पांडेय ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए बच्चियों को उनके परिवार से मिला दिया। दोनों बच्चियों के मिलने पर मां और रिश्तेदारों ने राहत की सांस ली। बच्चियों के मिलने पर परिजनों ने पुलिस के काम की जमकर सराहना की जाती रही। उसके बाद मां और रिश्तेदार बच्चियों को लेकर अपने घरों को रवाना हो गए।

निवेदन – आप सभी से अनुरोध है कि इस लिंक को अपने दोस्तों को व्हाट्सएप गुप एवं फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें। हमें फॉलो करे और पाएं हर अपडेट।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story