TRENDING TAGS :
Unnao: दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में छात्र की मौत, दो साथी समेत 3 जख्मी
Unnao: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ मार्ग स्थित मुस्तफाबाद गांव के पास बुधवार सुबह दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में एक छात्र की मौत हो गई। हादसे में दो साथी व दूसरा बाइक सवार जख्मी हो गए
Unnao: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र (Bangermau Kotwali area) के लखनऊ मार्ग (Lucknow Road) स्थित मुस्तफाबाद गांव के पास बुधवार सुबह दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में एक छात्र की मौत हो गई। हादसे में दो साथी व दूसरा बाइक सवार जख्मी हो गए। हादसे की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। उधर, जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नगर के आरडीएस स्कूल में पढ़ते हैं तीनों साथी
मिली जानकारी के अनुसार फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र (Fatehpur Chaurasi Police Station Area) के शकूराबाद गांव के रहने वाले पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम कुमार का सत्तरह वर्षीय बेटा नवनीत बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के सरोजनीनगर मोहल्ला निवासी अमजद पुत्र युनुस व अतरधनी गांव निवासी अमन पुत्र रामनरेश तीनों साथी नगर के आरडीएस स्कूल में पढ़ते हैं। बुधवार सुबह तीनों छात्र बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे। क्षेत्र के लखनऊ मार्ग स्थित मुस्तफाबाद गांव के सामने से आ रहे दूसरे बाइक सवार दिनेश पुत्र कमलेश निवासी चकपीरनगर से उनकी बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार तीन छात्र साथियों सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने नवनीत को मृत घोषित कर दिया। दो साथी अमजद व अमन तथा दूसरे बाइक सवार दिनेश तीनों को सीएचसी डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
नवनीत की मौत पर परिजनों में मचा कोहराम
नवनीत की मौत की सूचना परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस से जांच बाद आवश्यक कार्रवाई की गई। मृतक नवनीत चार भाई व तीन बहन हैं। बड़ा भाई सूरज, दूसरे नंबर का विकास तथा तीसरे नंबर का मृतक नवनीत और चौथे नंबर का देवा तथा प्रिया, पारुल व सपना तीन बहनें हैं। घटना के बाद से सभी भाई बहन व मां गीता का रो रोकर बेहाल हो उठे।
बस छूटने पर दोस्तों के संग बाइक से जा रहा था स्कूल
मृतक नवनीत की बस छूट गई थी, जिससे वह किसी तरह दूसरे दोस्त अतरधनी निवासी अमन के यहां तक पहुंचा और उसके बाद फोन आदि से बात हुई तो उसे लेने बांगरमऊ नगर निवासी दोस्त अमजद गांव अतरधनी गया हुआ था। जहां से तीनों साथी स्कूल के लिए आ रहे थे। तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।