×

Unnao News: अचानक लगी वैन में आग, किसी तरह लोगों ने बचाई अपनी जान

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

Network
Written By NetworkPublished By Pallavi Srivastava
Published on: 22 Jun 2021 11:26 AM IST
Unnao News: अचानक लगी वैन में आग, किसी तरह लोगों ने बचाई अपनी जान
X

Unnao News: उन्नाव में आज अचानक कार में आग लग जाने से हड़कंप मच गया। बांगरमऊ से संडीला जा रहे थे कार सवार तभी बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के जोगी कोर्ट सण्डीला अंडरपास के पास वैन में आग लग गयी। किसी तरह लोगों ने अपनी जान बचायी। कार में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र का मामला pic(social media)

बता दें कि उन्नाव से खबर है, यहां बेहटामुजावर थाना क्षेत्र में चलती वैन में आग लगने से हड़कंप मच गया । आग लगने के बाद किसी तरह कार सवार लोगों ने अपनी जान बचाई। देर रात वैन में आग लगने से धू-धू कर वैन जल गई। वहीं कार में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है की कार सवार लोग बांगरमऊ से संडीला जा रहे थे, तभी थाना बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के जोगी कोर्ट सण्डीला अंडरपास के पास अज्ञात परिस्थितियों में वैन में आग लग गई। वैन में धुंआ उठता देखकर वाहन सवार लोगों ने समय रहते खुद की जान बचाई। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। सूचना पर बांगरमऊ दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने से कार पूरी तरह जल गई। हांलाकि किसी जान हानि की सूचना नहीं है।



Pallavi Srivastava

Pallavi Srivastava

Next Story