×

Unnao News: दिल्ली से बिहार जा रहे परिवार की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, चालक के झपकी आने से हुआ हादसा

Unnao News: बांगरमऊ व बेहटा मुजावर कोतवाली क्षेत्र स्थित आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अलग-अलग इलाकों में हुए तीन सड़क हादसों में कार सवार एक परिवार के चार लोग जख्मी हो गए।

Naman Mishra
Published on: 23 Nov 2022 10:06 PM IST
Unnao News
X

कार हुई दुर्घटनाग्रस्त

Unnao News: बांगरमऊ व बेहटा मुजावर कोतवाली क्षेत्र स्थित आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra Lucknow express way) पर बुधवार को अलग-अलग इलाकों में हुए तीन सड़क हादसों में कार सवार एक परिवार के चार लोग जख्मी हो गए। प्राथमिक इलाज बाद बांगरमऊ सीएचसी डॉक्टर ने घायलों की हालत नाजुक देख रेफर कर दिया। जबकि दो स्थानों पर हुए ट्रक हादसों में वाहनों पर सवार लोग मामूली चोटिल हुए।

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कार डिवाइडर से टकराई

पहली घटना में बिहार पटना थाना रूपस के जज कॉलोनी बैकुंठ बिहार के रहने वाले जितेंद्र कुमार तिवारी अपने पिता डॉ. पीसी तिवारी तथा मां रजनी तिवारी व बहन जूही तिवारी के साथ कार चलाकर दिल्ली से अपने गृह जनपद बिहार जा रहे थे। तभी अलसुबह बांगरमऊ क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हैबतपुर गांव के सामने चालक जितेन्द्र को झपकी लग गई और अचानक कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के बाद यूपीडा रेस्क्यू टीम ने एक ही परिवार के घायल चार सदस्यों को बांगरमऊ सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने उन्हें रेफर कर दिया। घायलों में वृद्ध पीसी तिवारी की हालत नाजुक बताई जा रही है।

ट्रक डिवाइडर में घुसकर हुआ दुर्घटनाग्रस्त

दूसरी घटना में चालक मलोगर विट पुत्र जगतार सिंह निवासी ग्राम दाता थाना मोगा पंजाब एक ट्रक में पीओपी लादकर बीकानेर से चुनार जा रहा था। अलसुबह बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे मार्ग स्थित राजाखेड़ा गांव के निकट बेकाबू होकर ट्रक डिवाइडर में घुसकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। हादसे में वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मगर चालक बाल बाल बच गया।

अनियंत्रित होकर मार्ग पर पलटा ट्रक

तीसरी घटना में चालक संतोष यादव पुत्र दूजी यादव निवासी बोकारो झारखंड एक ट्रक में आलू लादकर पंजाब से गोहाटी जा रहा था। सुबह बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के एक्सप्रेस वे मार्ग स्थित भुड़खेड़वा गांव के पास वह अनियंत्रित होकर मार्ग पर पलट गया। इस हादसे में ट्रक पर लदा आलू बिखर गया। मगर चालक बाल बाल बच गया।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story