×

Unnao News: अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार दो नर्सिंग छात्राओं को रौंदा, मौके पर दोनों की मौत

Unnao News: सोमवार सुबह कानपुर से लखनऊ जाने के लिए वह दोनों स्कूटी से जा रही थी। रसूलपुर मोड के पास अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दोनों बहनों को कुचल कर दिया।

Naman Mishra
Published on: 6 Jun 2022 1:56 PM IST
Unnao News
X

स्कूटी सवार दो नर्सिंग छात्राओं को रौंदा (photo: social media )

Unnao News: सोहरामऊ थाना क्षेत्र के लखनऊ कानपुर राजमार्ग स्थित रसूलपुर मोड (Rasulpur Mode) के पास सोमवार सुबह अज्ञात वाहन के स्कूटी में टक्कर मारने से दो सगी बहनों की मौके पर मौत (death) हो गई। हादसा उस समय हुआ जब कानपुर से नर्सिंग (Nursing) का कोर्स कर रही दोनों बहन स्कूटी से लखनऊ जा रही थी। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लखनऊ थाना गोमतीनगर के विराज खंड एक स्टॉफ कॉलोनी, सहारा हॉस्पिटल (Sahara Hospital) दूरदर्शन के पास रहने वाले अवधेश कुमार की दो बेटियां चांदनी गंगवार व पूर्वाषा गंगवार कानपुर में नर्सिंग का कोर्स कर रही थी। सोमवार सुबह कानपुर से लखनऊ जाने के लिए वह दोनों स्कूटी से जा रही थी। इसी दरम्यान लखनऊ कानपुर हाईवे स्थित रसूलपुर मोड के पास अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दोनों बहनों को कुचल कर दिया। जिससे घटनास्थल पर ही चांदनी व पूर्वाषा की मौत हो गई। हादसे के समय शोर उठने पर रसूलपुर मोड के पास स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी अनूपा दास ने पुलिस को सूचना दी।

दोनों बेटियों के मौत

जानकारी पर सोहरामऊ थाना प्रभारी अमित सिंह ने मौके पर पहुंच कर पिता को बेटियों के मौत के बजाए घायल होने की जानकारी देकर बुलवाया। मगर वह बेटियों से बात करवाए जाने की जिद पर अड़े रहे। थाना प्रभारी के समझाने पर उन्हें जिला अस्पताल पहुंचने के लिए कहा गया है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story
null