×

Unnao News: आवारा मवेशी से बाइक टकराने पर युवक की मौत, बड़ा भाई जख्मी

Unnao News: जनपद के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव हरदोई मार्ग स्थित चकलवंशी चौराहे के पास शनिवार देर शाम मवेशी से बाइक टकराने पर युवक की मौत हो गई। हादसे में बाइक पर सवार बड़ा भाई जख्मी हो गया।

Naman Mishra
Report Naman MishraPublished By Deepak Kumar
Published on: 20 March 2022 3:13 PM IST
Youth dies after bike collided with cattle
X

मवेशी से बाइक टकराने पर युवक की मौत

Unnao News: जनपद के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र (Safipur Kotwali Area) के उन्नाव हरदोई मार्ग (Unnao Hardoi Road) स्थित चकलवंशी चौराहे के पास शनिवार देर शाम मवेशी से बाइक टकराने पर युवक की मौत हो गई। हादसे में बाइक पर सवार बड़ा भाई जख्मी हो गया। हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार अपने बड़े भाई की ससुराल में होली पर्व मनाने के बाद घर लौट रहा था। सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ससुराल से घर वापस लौटते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के भतावां गांव के रहने वाले राम कुमार (24) गांवों में फेरी लगाकर कपड़ों की बिक्री कर परिवार का पालन करता था। राम कुमार के बड़े भाई फूलचंद्र दिल्ली में सिलाई का काम करता है। होली पर्व पर घर आया था। शनिवार को राम कुमार के साथ बाइक से फूलचंद्र अपनी ससुराल फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के साल्हेपुर गांव गया था। देर शाम घर वापस लौटते समय उन्नाव हरदोई मार्ग (Unnao Hardoi Road) स्थित चकलवंशी चौराहे के आगे मवेशी से बाइक टकराने से दोनों जख्मी हो गए। घायलों को आसपास मौजूद लोगों ने सफीपुर सीएचसी (Safipur CHC) पर भर्ती करवाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद राम कुमार की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिवार में फैला मातम

रात अस्पताल कर्मियों ने घटना की जानकारी पुलिस व परिजनों को दी। दो भाई व तीन बहनों में मृतक राम कुमार छोटा था। मां की पहले ही मौत हो चुकी थी। पिता गुरुचरन किसानी करते है। भाई राम कुमार की मौत की खबर मिलने से बड़ा भाई फूलचंद्र सदमे आ गया। मौत को लेकर पत्नी चांदनी व एक बेटा रिवांश रो-रोकर आहत हैं।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story