×

उन्नाव रेप केस : तीन मुल्जिमों की कोर्ट ने मंजूर की पुलिस रिमांड

Rishi
Published on: 7 Jun 2018 3:47 PM GMT
उन्नाव रेप केस : तीन मुल्जिमों की कोर्ट ने मंजूर की पुलिस रिमांड
X

लखनऊ : सीबीआई की विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट सपना त्रिपाठी ने उन्नाव के बहुचर्चित रेपकांड मामले की पीड़िता के पिता को मारपीट कर फर्जी मुकदमे में जेल भेजने के आरोप में निरुद्ध अभियुक्त रामशरण सिंह, विनय मिश्रा उर्फ विनीत, वीरेंद्र सिंह उर्फ बबुआ व शशि प्रताप सिंह उर्फ सुमन सिंह को तीन दिन के लिए सीबीआई की कस्टडी में सौंपने का आदेश दिया है। इन चारों अभियुक्तों की कस्टडी रिमांड की यह अवधि आठ जून की सुबह 10 बजे से शुरु होगी।

उन्होंने यह आदेश इस मामले के विवेचक व सीबीआई के इंसपेक्टर अनिल कुमार की अर्जी को मंजूर करते हुए दिया है। अर्जी पर सुनवाई के दौरान यह चारों अभियुक्त जेल से अदालत में हाजिर थे।

बीते बुधवार को सीबीआई ने इस मामले में अभियुक्त टिंकू सिंह का भी चार दिन का पुलिस कस्टडी रिमांड हासिल किया था।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story