×

उन्नाव रेप केस: सुप्रीम कोर्ट द्वारा Deadline तय, CBI जांच में आई तेजी

सीबीआई टीम ने गुरुवार को ट्रक मालिक देवेंद्र पाल से गुरुबक्सगंज थाने में लंबी पूछताछ की। इस दौरान ट्रक मालिक ने कई बातें बताईं। उसने बांदा से मौरंग लादने की बात बताई जिसकी पुष्टि के लिए सीबीआई बांदा रवाना हो गई। सीबीआई टीम ने गुरुबक्सगंज थानाध्यक्ष राकेश यादव से भी बात करके कई साक्ष्य इकठ्ठा किये।

SK Gautam
Published on: 1 Aug 2019 4:53 PM GMT
उन्नाव रेप केस: सुप्रीम कोर्ट द्वारा Deadline तय, CBI जांच में आई तेजी
X

लखनऊ: उन्नाव रेप पीड़ित के साथ हुए हादसे की जांच करने सीबीआई की एक विशेष टीम गुरुवार को फिर रायबरेली पहुंची और ट्रक मालिक से लंबी पूछताछ की। सीबीआई टीम ने गुरुबक्सगंज थाना में ट्रक मालिक से कई घंटे की पूछताछ करके कई साक्ष्य इकठ्ठे किये। साथ ही पुलिस चौकी में मौजूद सिपाहियों से एक-एक कर बात की। सीबीआई टीम दोबारा घटनास्थल पर भी गई और हर पहलू का बारीकी से निरीक्षण किया।

ये भी देखें : रायबरेली दुर्घटना में घायल पीड़िता के साथ वकील अभी भी वेंटीलेटर पर, हालत नाजुक

सीबीआई टीम ने गुरुबक्सगंज थानाध्यक्ष राकेश यादव से भी बात करके कई साक्ष्य इकठ्ठा किये

सीबीआई टीम ने गुरुवार को ट्रक मालिक देवेंद्र पाल से गुरुबक्सगंज थाने में लंबी पूछताछ की। इस दौरान ट्रक मालिक ने कई बातें बताईं। उसने बांदा से मौरंग लादने की बात बताई जिसकी पुष्टि के लिए सीबीआई बांदा रवाना हो गई। सीबीआई टीम ने गुरुबक्सगंज थानाध्यक्ष राकेश यादव से भी बात करके कई साक्ष्य इकठ्ठा किये।

रेप पीड़ित युवती के साथ हुए हादसे की जांच को बुधवार को ही सीबीआई ने अपने हाथ में लिया था। सीबीआई की कई टीमें लगातार जांच में जुटी हुई हैं। सुप्रीम कोर्ट ने एक सप्ताह की डेडलाइन तय करने से मामले में काफी तेजी आ गई है।

ये भी देखें : माफिया अतीक के बेटे उमर की तलाश में सीबीआई का लखनऊ और प्रयागराज में छापा

गौरतलब है कि रायबरेली के अटौरा में रविवार को उन्नाव रेप पीड़ित युवती का परिवार एक दुर्घटना का शिकार हो गया था जिसमें पीड़ित युवती की चाची और मौसी की मौत हो गई थी। पीड़ित युवती और उसके वकील अभी भी ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं जहां उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story