TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Unnao: कनपटी में गोली मार छात्र ने की खुदकुशी, रो-रोकर परिजनों का बुरा हाल -

Unnao: उन्नाव जिले के बारा सगवर थाना क्षेत्र के सराय गांव के रहने वाले छात्र ने मंगलवार देर रात घर के अंदर तमंचा से खुद की कनपटी पर गोली मारने से मौके पर ही मौत हो गई।

Naman Mishra
Report Naman MishraPublished By Vidushi Mishra
Published on: 30 March 2022 2:43 PM IST
Siddharthnagar News Husband tried to commit suicide after quarrel with wife
X

Photo - Social Media   

Unnao: यूपी के उन्नाव जिले के बारा सगवर थाना क्षेत्र के सराय गांव के रहने वाले छात्र ने मंगलवार देर रात घर के अंदर तमंचा से खुद की कनपटी पर गोली मारने से मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर कमरे में पहुंचे। जहां उसे लहूलुहान देख परिजनों ने शव देख पैरों तले जमीन खिसकर गई। अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी। पिता ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सराय गांव के रहने वाले अट्ठारह वर्षीय सौरभ सिंह रघुराजा डिग्री कॉलेज में बीए तीसरे साल की पढ़ाई कर रहा था। रात परिवार के लोगों के साथ खाना खाकर ऊपर कमरे में चला गया और सभी परिजनों के सोने के बाद नीचे उतर कर बरामदे में पहुंचा और देशी तमंचा से खुद की कनपटी पर गोली मार ली। गोली लगने पर वहीं गिर गया।

शोर सुनकर घर के लोग बाहर आए और सौरभ को लहूलुहान हालत में पड़ देख अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दरम्यान उसने दम तोड़ दिया। तब सौरभ के पिता फतेह बहादुर ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल के बाद तमंचा को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल की है। मौत का कारण परिजन भी स्पष्ट नहीं कर सके।

मौत को लेकर परिजन बेहाल

सौरभ की मौत को लेकर मां सरोज कुमारी व पिता फतेह बहादुर और भाई गौरव व बहन स्मृता रो-रोकर बेहाल हो उठे। फतेह बहादुर खेती कर परिवार का भरण पोषण करते है। थाना प्रभारी राज बहादुर सिंह के मुताबिक 315 बोर का तमंचा बरामद किया गया है। पिता फतेह बहादुर की तहरीर पर मृतक सौरभ पर केस दर्ज कर पंचायत नामा की कार्रवाई की गई है।

गोलीकांड दौरान हुई थी डबल मर्डर की वारदात

फतेह बहादुर के पिता राम किशुन की तीन माह पहले मौत हुई थी। बताया जा रहा है कि राम किशुन के चार बेटों में बड़ा मृतक कृपा शंकर उर्फ मिस्टर, वकील विजय बहादुर व प्रधान मुलायमऔर फतेह बहादुर हैं। कृपा शंकर का 09 दिसंबर 2012 में गांव के कोटेदार संतोष से विवाद दौरान गोलीकांड हुआ। जिसमें कृपा शंकर व कोटेदार की मौत हो गई थी। मामले में चल रहे मुकदमें में तेरह अप्रैल 2013 में सुलह समझौता हो गया था। राम किशुन थाना का हिस्ट्रीशीटर था।




\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story