×

Unnao News: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 170 एमओयू पर हस्ताक्षर, 20 हजार लोगों मिलेगा रोजगार

Unnao News: प्रदेश में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 2024 का आयोजन किया गया है। जिलास्तर में भी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 2024 का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह मौजूद रहीं।

Shaban Malik
Published on: 19 Feb 2024 10:56 PM IST
Unnao News
X

Unnao News (Pic:Newstrack)

Unnao News: उत्तर प्रदेश के जिला उन्नाव में भी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 2024 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन उन्नाव के विकास भवन सभागार में हुआ। जहां मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह, बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता, बीजेपी जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, डीएम अपूर्वा दुबे भी मौजूद रहें। वहीं लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी देखा गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन तथा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया व आसमान में रंगीन गुब्बारें छोड़े गये।

170 एमओयू पर हुए साइन

आपको बता दें की आज प्रदेश में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 2024 का आयोजन किया गया है। जिलास्तर में भी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 2024 का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह मौजूद रहीं। डीएम अपूर्वा दुबे ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। वहीं बीजेपी जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता भी कार्यक्रम में शामिल हुए। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजन कार्यक्रम मे उन्नाव में कुल 170 एमओयू साइन हुए थे. जिनमें 19 हजार करोड़ से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट साइन हुए थे। जिसमें अब तक 74 परियोजनाओं पर काम शुरू हो गया है। इन परियोजनाओं की लागत 6276 करोड़ रुपए से अधिक है। वहीं इन परियोजनाओं से जहां विकास की योजनाओं को पंख लगेंगे तो वहीं 20 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

74 परियोजनाओं पर काम जारी

डीएम अपूर्वा दुबे ने बताया की 170 एमओयू साइन हुए थे, जिनमें अब तक 74 में काम शुरू हो चुका है। डीएम अपूर्वा दुबे ने बताया की इन परियोजनाओं का हर क्षेत्र में विकास को लेकर काम किया जाएगा। उन्होंने बताया की फूड पार्क जो बीघापुर में प्रस्तावित है, उस पर भी काम होना है। डीएम ने बताया कि 74 परियोजनाओं पर जो काम शुरू हुआ है, उससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story