×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Unnao News: चोरों ने डाकघर से उड़ाए 16 लाख की रकम, पुलिस जांच में जुटी

Unnao News: डाकघर के पिछले दरवाजे से दाखिल हुए चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की सूचना पर गंगा घाट थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है। डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम भी मौके पर जाँच कर रही है।

Shaban Malik
Published on: 16 Nov 2023 4:14 PM IST
Unnao News
X

Unnao News (Pic:Newstrack)

Unnao News: जनपद के गंगाघाट कोतवाली से 500 मीटर की दूरी पर सरकारी डाकघर के लॉकर तोड़कर 16 लाख की नगदी चोरी होने से हड़कंप मच गया। डाकघर के पिछले दरवाजे से दाखिल हुए चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की सूचना पर गंगा घाट थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है। डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम भी मौके पर जाँच कर रही है। सरकारी डाकघर में 16 लाख की चोरी से गंगा घाट पुलिस की गश्त की पोल खुल गई है।

सूचना पर पहुंची पुलिस

आपको बता दे की गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के राजधानी मार्ग स्थित गंगाघाट डाकघर से चोरों ने 16 लाख की नगदी पार कर दी हैं। इसके बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। सहायक पोस्ट मास्टर के आने पर चोरी की जानकारी हुई। जिस पर उन्होंने अधिकारियों को अवगत कराया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी ने जांच कर आलाधिकारियों को अवगत कराया। जिसके बाद मौके पर डॉक-स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम भी पहुुंची। पुलिस डाक विभाग के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। सरकारी डाकघर में हुई चोरी से पुलिस भी बड़ी चोरी की घटना से हैरान है।

तिजोरी से गायब मिले रूपए

गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राजधानी मार्ग ऋषि नगर गाजी खेड़ा में रतन पांडे के मकान में कई वर्षों से गंगाघाट पोस्ट आफिस संचालित है। पोस्ट आफिस के सब पोस्ट मास्टर अनुज अवस्थी सोमवार से छुट्टी पर थे। वर्तमान में कानपुर जे के कॉलोनी निवासी सहायक पोस्ट मास्टर आशीष चंद्र गौड़ चार्ज पर थे। आशीष ने बताया कि बुधवार रात आरडी, फिक्स डिपोजिट, सामान्य जमा निकासी, सुकन्या योजना का करीब 16 लाख रुपये कैश उन्होंने कर्मचारियों से तिजोरी में रखवाकर ताला बंद कराया था। जिसके बाद उन्हें याद नहीं कि तिजोरी की चाभी उनके बैग में कर्मचारियों ने रखी की नहीं रखी। आज जब वह पोस्ट आफिस पहुंचे। जहां पीछे के दरवाजे का ताला खुला देख उनके होश उड़ गये। अंदर पहुंचने पर कैश की तिजोरी का मेन दरवाजे का ताला मेज पर रखा था। जिसके बाद उन्होंने तिजोरी चेक की। उसके भी दोनों ताले खुले थे और तिजोरी से 16 लाख रुपये गायब थे।

उन्होंने सब पोस्टमास्टर अनुज को घटना की जानकारी दी और मिश्रा कॉलोनी निवासी पोस्टमैन रवि कुमार को पोस्ट आफिस बुलाया। जिसके बाद चोरी की जानकारी गंगाघाट कोतवाली पुलिस को दी गयी। सूचना पर गंगाघाट कोतवाली प्रभारी राजकुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने जांच की और आलाधिकारियों को अवगत कराया। जिस पर डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंची। डॉग भी कुछ दूर जाने के बाद रुक गया। जिससे पुलिस को अभी तक कोई क्लू नहीं मिल सका है।

बता दें गंगाघाट में वर्षों से पोस्ट आफिस संचालित है, इसके बावजूद यहां एक कैमरा तक नहीं लगा है। जिससे पुलिस की शक की सुई विभाग के कर्मचारियों पर ही घूम रही है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या विभाग के ही किसी कर्मचारी की संलिप्तता लग रही है। फिलहाल कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले की खुलासा होगा।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story